Cleaning Tips: दिवाली आने से पहले बाल्टी और मग पर जमे पानी के धब्बों को हटाने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

अगर आप दिवाली आने से पहले घर की सफाई कर रहे हैं तो इसमें बाल्टी और मग पर जमे हुए पानी के धब्बों को भी इस तरह से साफ कर सकते हैं।

 
remove iron stains from a bucket

दिवाली के त्योहार पर घर की साफ सफाई करते समय बाल्टी और मग पर लगे धब्बे साफ किए जा सकते हैं। असल में दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसे सभी लोग उत्साह के साथ मनाते हैं। इस त्योहार पर घर की साफ-सफाई करना भी जरूरी होता है, क्योंकि हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन घर में लक्ष्मी वास करती हैं। ऐसा माना जाता है कि दिवाली पर साफ सफाई करने से घर में सकारात्मकता भी आती है। दिवाली पर लोग न सिर्फ साफ सफाई का ख्याल रखते हैं बल्कि अपने घर को लाइट्स,रंगोली और झूमर से सजाते भी हैं।

easy mug and bucket cleaning tips before diwali

अगर आप दिवाली आने से पहले घर की सफाई कर रहे हैं तो इसमें बाल्टी और मग पर जमे हुए पानी के धब्बों को भी साफ कर सकते हैं। इन धब्बों को हटाने के लिए आप इन टिप्स का पालन कर सकते हैं, जो दिवाली के त्योहार पर घर के बाथरूम में इस्तेमाल होने वाले बाल्टी और मग चमकदार हो सकते हैं।

बाल्टी और मग साफ करने के लिए बेकिंग सोडा

  • बेकिंग सोडा पानी के धब्बों को हटाने में मदद करता है।
  • इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा को एक कप पानी में मिलाएं।
  • अब, इस घोल में एक ब्रश या स्पंज में डुबोएं और बाल्टी या मग पर जमे हुए पानी के धब्बों पर रगड़ें।
  • बेकिंग सोडा कठोर केमिकल जैसा काम करता है, इसे 30 मिनट तक लगा कर छोड़ दें।
  • फिर, बाल्टी या मग को साफ पानी से धो लें।
mug and bucket cleaning tips before diwali

नींबू का रस का करें इस्तेमाल

  • नींबू का रस किसी नेचुरल ब्लीचिंग की तरह काम करता है, जो पानी के धब्बों को हटाने में मदद करता है।
  • इसके लिए, एक चम्मच नींबू के रस को एक कप पानी में मिलाएं।
  • अब, इस घोल बनाकर बाल्टी या मग को डुबोएं और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।
  • फिर, बाल्टी या मग को साफ पानी से धो लें।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड का करें इस्तेमाल

हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक रासायनिक यौगिक होता है। यह पानी और ऑक्सीजन का एक संकर होता है। हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक बहुत ही कमजोर अम्ल है और इसका pH मान 2.8 से 4.0 के बीच होता है। यह एक रंगहीन, तैलीय तरल होता है जो पानी से थोड़ा अधिक गाढ़ा होता है।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक ब्लीच होता है जो रंग और गंदगी को हटाने में प्रभावी तरीके से काम करता है। हाइड्रोजन पेरोक्साइड घरेलू सफाई के लिए, कपड़े धोने के लिए और बालों को ब्लीच करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: बाल्टी और मग में नमक के पानी के निशानों को ऐसे हटाएं

विनेगर का भी पड़ता है असर

  • विनेगर भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
  • इसके लिए, एक कप विनेगर में एक चम्मच बेकिंग सोडा में मिला लें।
  • अब, इस घोल में किसी ब्रश या स्पंज में डुबोएं और बाल्टी या मग पर जमे हुए पानी के धब्बों पर रगड़ें।
  • फिर, बाल्टी या मग को साफ पानी से धो लें।
salt to clean hard water stains

बाल्टी और मग साफ करने के लिए ऐसे करें नमक का इस्तेमाल

  • नमक भी पानी के धब्बों को हटाने में मदद करता है।
  • इसके लिए, एक चम्मच नमक को एक कप पानी में मिलाएं।
  • अब, इस घोल में एक ब्रश या स्पंज से बाल्टी या मग पर जमे हुए पानी के धब्बों पर रगड़ें।
  • नमक किसी ऐसी वस्तु को डिसइनफेक्ट और चमकदार बनाने में मदद करता है।
  • फिर, बाल्टी या मग को साफ पानी से धो लें।

इन टिप्स का पालन करके आप दिवाली आने से पहले बाल्टी और मग पर जमे हुए पानी के धब्बों को आसानी से साफ कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP