गर्मी का मौसम आते ही इंसान हो या पेड़-पौधे सभी की परेशानी बढ़ने लगती है। गर्मी से गार्डन में मौजूद पौधे मुरझाने लगते हैं और इसमें फूल खिलने भी बंद हो जाते हैं। ऐसे में, आज हम आपको इस मौसम में पौधों में जान डालने के कुछ अनोखे टिप्स बताने वाले हैं, जो प्लांट्स को ठंडक देने के साथ-साथ उसे हरा-भरा बनाने में भी आपकी मदद करेंगे।
धूप से झुलस रहे पौधों को बचाने के लिए आपको मार्केट से कुछ भी केमिकल युक्त प्रोडक्ट लाने की जरूरत नहीं है। पौधों में जान डालने के लिए आप अपनी रसोई में मौजूद चीजों का उपयोग भी कर सकते हैं। तो चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
गर्मी के मौसम में बगीचे की हरियाली बरकरार रखने और पौधों को हरा भरा रखने के लिए आप उन पर चावल के पानी के घोल का छिड़काव कर सकता है। इसके लिए आपको एक मुट्ठी चावल को एक लीटर गर्म पानी में भिगो देना है। फिर उसमें एक चम्मच सोडा और सफेद सिरका मिलाकर इसे पौधों मे डाल दें।
दालचीनी एक प्राकृतिक रूटिंग हार्मोन के रूप में कार्य करती है, जो पौधे की जड़ों को तेजी से और अधिक मजबूत बनाने में मदद करती है। ऐसे में आप अगर अपने गार्डन में नए पौधे लगाने जा रहें हैं, तो इसकी जड़ों में दालचीनी लगाकर ही इसे गमले में लगाएं। यह पौधों के विकास के लिए लाभकारी होता है।
पौधों को हरा-भरा रखने और कीड़ों से बचाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप एक नेचुरल कीटनाशक स्प्रे भी तैयार कर सकती हैं, जो आपके पेड़-पौधे के लिए रामबाण की तरह काम करेगा। इसके लिए आपको तीन लीटर पानी में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना है और इसे एक डब्बे में भर कर रख लें। फिर, हर कुछ दिनों में प्रभावित पौधों पर इसका छिड़काव करते रहें। यह आपके गार्डन की हरियाली को बरकरार रखने में बेहद काम का उपाय साबित हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- कड़ी धूप में भी हरे-भरे रहेंगे पौधे, घर के बगीचे में लगाएं ये 5 एवरग्रीन प्लांट्स
पौधों में इन दिनों छोटे-छोटे और खतरनाक कीड़े लग जाते हैं । ऐसे में, उन्हें दूर रखने के लिए आप लहसुन का उपयोग कर सकती हैं। इसकी कलियों को 30 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोएं। फिल, लिक्विड को छान लें और पानी मिलाकर इसे पतला कर लें। यह स्प्रे आपके पौधों को कीड़ों से बचाने का काम करेगा।
इसे भी पढ़ें- लहसुन खाने के लिए अपनाएं यह तरीका, पेट से जुड़ी सारी परेशानियां होंगी दूर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।