मानसून में कपड़ा धुलने के बाद छिड़के फ्री की ये 3 चीजें, बदबू से मिलेगी राहत.... धूप में बार-बार नहीं पड़ेगी डालने की जरूरत

How To Get Rid Bad Smell From Clothes: मानसून में धूप की कमी के कारण गीले कपड़ों से बदबू की समस्या आम है। लेकिन इससे होने वाली दिक्कत कई बार सिर-दर्द का कारण बन जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए मम्मियां कपड़ों को बार-बार धूप में डालती हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप रसोई में रखी फ्री की 3 चीजों का छिड़काव कर इस समस्या से बच सकती हैं।
easy hacks to remove bad smell from wet clothes

How To Remove Moist Smell From Clothes: बरसात के मौसम में कपड़ों को धुलने और सुखाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लगातार बारिश और धूप की कमी के कारण कपड़े अच्छे से सुख नहीं पाते हैं, जिसके बाद उसमें से अजीब सी बदबू आने लगती है। कई बार तो लाख कोशिशों के बाद भी ये बदबू जाने का नाम नहीं लेती है। अब ऐसे में इन कपड़ों को बार-बार धुलने और धूप में डालने का एक्स्ट्रा काम करना पड़ जाता है। बदबू की दिक्कत से बचने के लिए अधिकतर लोग बाजार से महंगे प्रोडक्ट खरीदकर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ टिप्स अपनाकर कपड़ों से आने वाली बदबू को रोक सकती हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। ये चीजें न सिर्फ किफायती हैं, बल्कि पूरी तरह से सुरक्षित भी हैं। चलिए इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि वह फ्री की तीन चीजें कौन सी हैं, जिन्हें धुले हुए कपड़ों पर छिड़कने से बदबू से राहत मिलेगी। आइए जानते हैं क्या हैं ये कमाल की ट्रिक्स-

सफेद सिरका का कैसे इस्तेमाल करें?

How to remove bad smell from clothes in rainy season

कपड़ों को धुलने के बाद सफेद सिरका का इस्तेमाल इससे बदबू हटाने का एक बेहतरीन और नेचुरल तरीका है। इसमें मौजूद एसिटिक एसिड बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है। कपड़ों को धुलने के बाद एक बाल्टी में आधा कप विनेगर और आधा जग पानी मिलाकर एक घोल बनाएं। अब इसमें कपड़ों को डालकर दोबारा से धुलकर वाशिंग मशीन में ड्राई करें। आखिर में कपड़ों को निकालकर रस्सी पर सुखाने के लिए फैलाएं। बाद में एक स्प्रे बोतल में पानी और सफेद सिरके को 1:1 के अनुपात में मिलाकर धुले हुए कपड़ों पर इसे हल्का सा छिड़कें और फिर सूखने दें।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

How to get rid of wet clothes smell quickly

बेकिंग सोडा में नमी और गंध को सोखने का नेचुरल गुण होता है। यह कपड़ों से आने वाली किसी भी तरह की बदबू को सोख लेता है। इस्तेमाल करने के लिए वॉशिंग मशीन में कपड़े डालते समय, डिटर्जेंट के साथ आधा कप बेकिंग सोडा डाल दें। यह कपड़ों को साफ करने के साथ-साथ बदबू को भी खत्म करेगा। यदि सूखने के बाद भी कपड़े से हल्की बदबू आ रही है तो एक बड़े ज़िप-लॉक बैग में रख कर बेकिंग सोडा का छिड़काव करके रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह उठकर कपड़े को निकालकर बेकिंग सोडा को झाड़ कर पहनने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

नींबू का रस आएगा काम

How do I get rid of the smell of damp from clothes

नींबू का रस न केवल एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है, बल्कि इसकी खट्टी सुगंध कपड़ों से बदबू दूर करने का काम करती है। ऐसे में मानसून में कपड़ों के सुखने के बाद भी अगर बदबू आ रही है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कपड़ा धुलने वाले आखिरी पानी में आधा कप नींबू का रस मिलाएं। अब इसमें कपड़ों को डुबोकर धुलें। इसके अलावा आप कपड़ों को फैलाते समय भी इसका यूज कर सकती हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी और ताजे नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इसे धुले हुए नम कपड़ों पर छिड़कें और फिर सूखने दें।

इसे भी पढ़ें-ना स्प्रे, ना डियो! सिर्फ 2 रुपये में कपड़ों पर मिलेगा परफ्यूम जैसा असर, बस टिशू पेपर में लपेटकर अलमारी में रखें ये चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP