Easy Hacks To Organise Shoes and Slippers At Home: क्या आपके पति, बच्चे या रिश्तेदार भी कहीं बाहर से आकर दरवाजे पर यूं स्लिपर्स उतार कर फेंक देते हैं? आपको भी इसे संभालकर जगह पर रखने में घंटों समय लगता है? अगर हां, यह आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए है। इसमें हम आपको घर में इधर-उधर बिखरे जूते-चप्पलों को फटाफट अरेंज करने के टिप्स बताएंगे। दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप 10 मिनट में ही अपने घर के जूते-चप्पल को व्यवस्थित कर सकते हैं और आपके घर का लुक भी बदल सकते हैं।
जूते-चप्पलों को वर्गीकृत करके रखें
अगर आपके घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखरे हुए हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें कैसे सही किया जाए, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको सबसे स्मार्ट टिप्स अपनाना होगा। यानी जूते-चप्पलों को सही ढंग से अरेंज करने के लिए आपको उन्हें टाइप के अनुसार रखना होगा। जैसे कि जूते, चप्पल, सैंडल आदि को अलग-अलग सेक्शन में रखें। इसे संवारने में भी समय कम लगेगा और ढूंढने में भी वक्त की बर्बादी नहीं होगी।
घर में किसी की मदद लें
जूते चप्पलों को ऑर्गेनाइज करने के लिए आप घर के सदस्यों की मदद ले सकते हैं। इससे आपका काम बहुत जल्दी और आसानी से हो जाएगा। इस काम में बच्चे आपका हाथ हटा बटा सकते हैं। अगर आपके पास समय की कमी है, तो जल्दबाजी में काम निपटाने के लिए किसी की मदद लें।
इसे भी पढ़ें-पुराने कपड़ों से बनाएं जूते- चप्पल रखने का शेल्फ
शू रैक या शेल्फ में रखें सारे फुटवियर
अगर घर में जूते-चप्पल बिखरे हुए हैं, तो इसे 10 मिनट में ऑर्गेनाइज करने के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है शू रैक या शेल्फ में रख देना। इससे सारे फुटवियर दिखेंगे भी नहीं और घर भी बिल्कुल फ्रेश नजर आएगा। अगर शू रैक में जगह नहीं है तो जूते के डिब्बों में इसे रख कर साइड में व्यवस्थित कर दें।
इसे भी पढ़ें-देश की सबसे बड़ी फुटवियर मार्केट, इतनी सस्ती है कि 1000 रुपये की चप्पल भी मिल जाएगी 200 रुपये में
कार्टून में रख दें जूते-चप्पल
अगर आपका शू रैक भर गया है या जगह की कमी है, तो आप घर में आए सामानों के किसी कार्टून में भी अपने जूते-चप्पल रख सकते हैं। ये तरीका आपके घर को साफ-सुथरा बनाने के साथ इसके लुक में भी बदलाव ला सकता है।
इसे भी पढ़ें-महंगे बूट्स पर आ गई है क्रीज? इन हैक्स से घर पर ही करें ठीक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों