herzindagi
image

महंगे बूट्स पर आ गई है क्रीज? इन हैक्स से घर पर ही करें ठीक

क्या आपके भी महंगे बूट्स पर निशान या झुर्रियां पड़ गई है। तो नया खरीदने से पहले आप इन हैक्स से क्रीज को हटाकर देखें।
Editorial
Updated:- 2024-11-12, 18:21 IST

लड़कियों के बीच बूट्स काफी फैशन में है। इसे वेस्टर्न आउटफिट पर पहना जाए तो काफी स्मार्ट और क्लासी लुक मिलता है। वहीं सर्दियों में तो बूट्स ठंड से बचाने के भी काम आता है। कई बार ऐसा होता है कि आप महंगे बूट्स तो खरीद लेते हैं लेकिन रखरखाव में कमी के कारण इस पर क्रीज यानी की झुर्रियां पड़ जाती है। कुछ लोग क्रीज के चलते दोबारा बूट्स को पहनने में झिझकते हैं। अगर आपके भी बूट्स पर ऐसी ही झुर्रियां या क्रीज आ गई है तो हम कुछ हैक्स बता रहे हैं जिसे आजमाकर आप बूट्स को फिर से अच्छा और स्मूथ बना सकती हैं।

बूट्स पर पड़े क्रीज को कैसे हटाएं?

close-up-rubber-boots-

पहला तरीका

  • क्रीज हटाने के लिए आप सबसे पहले एक साफ और मुलायम तौलिया ले लें।
  • इसे गर्म पानी में अच्छे से भिगोकर निचोड़ लें, यानी इसमें से पानी नहीं टपकना चाहिए।
  • अब आयरन गर्म करने के लिए लगाएं।
  • बूट्स पर जहां क्रीज पड़ गया है वहां पर गीला तौलिया रखें।
  • अब गर्म आयरन को जहां पर आपने तौलिया लगाया है उस जगह पर रखें।
  • तौलिया के ऊपर आयरन को हल्का-हल्का चलाएंगे, इतना की बूट्स की सतह गर्म हो जाए।
  • इससे बूट्स की लेदर या फैब्रिक में नरमी आएगी और क्रीज धीरे-धीरे हट सकती है।

यह भी पढ़ें-सर्दी आने से पहले गीजर और हीटर को साफ करते समय इन बातों का रखे ध्यान, नहीं होगी परेशानी

दूसरा तरीका

vertical-shot-woman-wearing-fashionable-brown-leather-kneehigh-boots-outdoors_181624-57699

  • आप बूट्स के अंदर पेपर रोल्स, सॉफ्ट कपड़े, या कुछ भी मोटा डाल दें।
  • इन्हें बूट्स के अंदर डालने से बूट्स के आकार को बनाने में मदद मिलती है।
  • इन चीजों को कुछ देर तक बूट्स के अंदर ही रहने दें,इससे क्रीज हल्की हो जाएगी।
  • यह दोनों ही बेहद सस्ता और प्रभावी तरीका है,इससे आपको महंगे प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है।

यह विडियो भी देखें

 यह भी पढ़ें-Mirror Stain Hatane ke Tarike: यदि आपके भी घर के शीशों पर लग गए हैं गंदे दाग, इस एक सफेद पाउडर से करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।