herzindagi
easy cleaning tips for dust free home

Cleaning Tips: कुछ ही देर में धूल से भर जाता है पूरा घर, तो घंटों का काम सेकेंड में कर देंगे ये आसान डस्टिंग टिप्स

क्या आपका घर भी साफ-सुथरा करने के बाद फिर से पहले जैसा गंदा हो जाता है? अगर हां, तो इस लेख में बताए गए डस्टिंग टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। बता दें कि इन टिप्स को अपनाकर आप घंटों का काम सेकेंड में कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-18, 09:00 IST

Home Cleaning Tips: कई बार घर को साफ करने के तुरंत बाद वह दोबारा से गंदा हो जाता है। अब ऐसे में इस काम को दोबारा से करने में घंटों समय खर्च करना पड़ जाता है। क्या आपका घर भी जल्दी-जल्दी धूल से भर जाता है? धूल, गंदगी और फैली हुई चीजों से छुटकारा पाना कभी आसान नहीं लगता। खासकर तब जब समय कम और दोबारा से कोई काम करना पड़ जाए। लेकिन, अगर आपको कुछ सरल और स्मार्ट डस्टिंग टिप्स पता हो तो आप घंटों के काम को सेकेंड्स में खत्म कर सकती हैं।  जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और प्रभावी डस्टिंग टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपका घर चमकता रहेगा और डस्टिंग का काम मिनटों में पूरा हो जाएगा।

अगर आप चाहते हैं कि आपका घर बिना किसी झंझट के हमेशा साफ-सुथरा रहे, तो अपनाएं ये टिप्स-

ज्यादा धूल होने पर पानी का छिड़काव

cleaning hacks to do dusting

अगर आपका रूम खुली जगह यानी छत या लॉन के बगल में बना है, तो धूल का बार-बार कमरे में आना आम बात है। अब ऐसे में अमूमन अगर हवा चल रही है, तो कुछ ही देर में कमरा दोबारा धूल से भर जाता है। इस समस्या से बचने के लिए लॉन में पानी का छिड़काव करें। अगर कमरे में ज्यादा धूल है, तो पानी का छिड़काव करने के कुछ देर बाद झाड़ू लगाएं। ऐसा करने से कमरे में रखी अन्य चीजों पर धूप की परत नहीं जमेगी।

इसे भी पढ़ें- गंदे और चिपचिपे स्विच बोर्ड को क्लीन करने नया तरीका वायरल, बस खर्च करने होंगे 10 रुपये

जूतों को रैक में रखें

साफ-सफाई करने के साथ ही इधर-उधर बिखरे जूतों और चप्पलों को रैक में रखें ताकि गंदगी दोबारा से घर में जाएं। घर में आधे से ज्यादा गंदगी और धूल बाहर के जूतों या चप्पलों से घर में आती है। इसलिए,जूतों को शू-रैक पर रखने की आदत डालें। इसके अलावा, दरवाजे के बाहर मोटे डोरमैट्स का इस्तेमाल करें, जिससे जूतों पर लगी गंदगी और धूल को बाहर ही रोका जा सके। इस टिप्स को अपनाकर आप घर में धूल की मात्रा को काफी हद तक कम कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

साफ गीले कपड़े से लगाए पोछा

cleaning tips for dusting

घर में धूल और गंदगी को दूर करने के लिए गीले कपड़े से पोछा लगाना एक असरदार तरीका है। पोछा लगाने के लिए साफ और मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें। कपड़े को हल्का गीला रखें, ताकि पानी सतह पर न रहे। इससे फर्श पर चिकनाई बनी रहती है और घर में बदबू नहीं फैलती।

फर्नीचर को अखबार या कपड़े से करें कवर

tips to do dusting at home

खुले फर्नीचर जैसे फ्रीज, अलमारी, सिंगारदान जैसी जगहों पर धूल आसानी से चिपक जाती है, जो घर को गंदा करने का काम करती है। अब ऐसे में इन चीजों को सफाई के साथ ही पोंछते और झाडते चलें। इससे दोबारा होने वाली गंदगी से बच सकते हैं।

इन सब के साथ ही पोछा लगाने के पहले और बाद में पायदान को झाड़कर दरवाजे के सामने रखें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि पोछा या झाड़ू एक-तरफ से लगाना शुरू करें। बीच-बीच या आगे-पीछे करने से सफाई में अधिक समय लग सकता है।

इसे भी पढ़ें- घर के काम को आसान बना सकती है सर्जिकल मास्क से जुड़ी ये ट्रिक्स, समय के साथ मेहनत भी होगी कम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।