Easy Hacks To Clean Dirty Mattress: क्या आपको लगता है कि केवल चादर बदलने से आपका बिस्तर पूरी तरह से साफ हो गया है, तो बता दें कि आप गलत हैं। आमतौर पर लोग रोजाना चादर को झाड़कर अच्छे से बिछा देते हैं। लेकिन वहीं गद्दे को उठाकर झाड़ना भूल जाते हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण गद्दे का भारी होना भी है। अब ऐसे में हम अक्सर गद्दे की सफाई को नजरअंदाज कर देते है, जबकि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद ज़रूरी है। बिस्तर पर कई बार बच्चे खेलते-खाते कई बार चीजें गिरा देते हैं। अब ऐसे में हमे जल्दी से चादर बदल देते हैं। वहीं गद्दे को किसी कपड़े या अगर ज्यादा गिला हो गया है, तो धूप में रख देते हैं। वरना इस पर दूसरा चादर बिछाकर छोड़ देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि बिस्तर पर गद्दा अहम भूमिका निभाता है।
नियमित रूप से इस्तेमाल होने के कारण इस पर धूल के कण, पसीने और कभी-कभी तो फंगस और बैक्टीरिया का घर भी बन जाते हैं। ये सारी चीजें मिलकर स्किन में खुजली पैदा करने के साथ ही छींक का भी कारण बनते हैं। अगर आप भी गद्दे को 4-5 महीने में पलटती या धूप दिखाती हैं, तो यह आपके लिए दिक्कत भरा हो सकता है। इस लेख में आज हम आपको 5 ऐसे क्लीनिंग हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
बहुत से लोग इस बात से अंजान रहते हैं कि गद्दे की गंदगी से कितनी तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। लेकिन आपको बता दें कि लंबे समय अगर गद्दे की सफाई न की जाए, तो खुजली, छींक आना या सुबह उठने पर गले में खराश महसूस होने जैसी दिक्कते हो सकती हैं। खासकर अगर घर में छोटे बच्चे या पालतू जानवर हों, तो गद्दे की नियमित सफाई और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। चादरें तो हर हफ्ते बदली जा सकती हैं, लेकिन गद्दे को साफ करने का काम थोड़ा पेचीदा लगता है, जिसकी वजह से हम इसे टालते रहते हैं
इसे भी पढ़ें- Mattress Cleaning Tips: गद्दे से दाग, धब्बे और दुर्गंध को फटाफट दूर कर सकते हैं एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- मानसून के कारण गद्दे से आने लगती है बदबू, साफ रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।