होली के रंगों से पौधों को बचाने के लिए आजमाएं ये टिप्स, नहीं होंगे एक भी प्लांट्स खराब

इस आर्टिकल में बताए गए आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने पौधों को होली के रंगों से सुरक्षित रख सकते हैं। आइए इन तरीकों के बारे में जान लेते हैं।
how to protect plants from holi colours

होली का त्योहार इस साल 14 मार्च को है। खुशियों और रंगों का यह खास पर्व परिवार और दोस्तों के साथ धूम मचाने के लिए तो काफी शानदार होता है। होली का त्योहार रंगों का प्रतीक होता है, लेकिन यह रंग आपके घर के खूबसूरत पौधों को कई बार नुकसान पहुंचा देते हैं। दरअसल, रंगों में मौजूद केमिकल्स पत्तियों और मिट्टी की उर्वरता को प्रभावित कर पौधों की ग्रोथ रोर सकती है। ऐसे में, आपको कुछ खास सावधानियां बरतने की जरूरत होती है, ताकि आपके गार्डन के पौधे सुरक्षित रहें। आइए इसके लिए कुछ टिप्स जान लेते हैं।

पौधों को होली के रंगों से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

plants care during holi

पौधों को करें कवर

होली से पहले अपने पौधों को प्लास्टिक शीट, पुराने कपड़े या नेट से ढक दें। इससे उन पर रंग नहीं गिरेगा और वे सुरक्षित रहेंगे।

पानी का छिड़काव करें

होली से पहले पौधों की पत्तियों पर हल्का पानी स्प्रे करें। इससे अगर रंग उन पर गिर भी जाए, तो वह ज्यादा चिपकेगा नहीं और आसानी से साफ किया जा सकेगा।

गीले रंगों से पौधों को ऐसे बचाएं

सूखे रंग पौधों के लिए ज्यादा हानिकारक नहीं होते, लेकिन गीले रंग मिट्टी में घुलकर पौधों की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि कोई पौधों के पास पानी वाले रंग न डाले।

रंग लगने पर तुरंत साफ करें

holi colours on plants

अगर पौधों पर रंग लग जाए, तो तुरंत गीले कपड़े या हल्के पानी से उन्हें साफ करें। बहुत ज्यादा पानी डालने से बचें, क्योंकि इससे मिट्टी की उर्वरता प्रभावित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-Holi खेलते समय मोबाइल के कवर पर लग गया है रंग? इन आसान तरीकों से करें रिमूव

मिट्टी की नमी बनाए रखें

रंगों के प्रभाव को कम करने के लिए होली के बाद मिट्टी में थोड़ा जैविक खाद या गोबर खाद डालें। इससे मिट्टी की गुणवत्ता बनी रहेगी और पौधे जल्दी रिकवर कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें-किचन गार्डन के पौधों में लग गए हैं छोटे-छोटे कीड़े? नीम की पत्तियों के इन 3 उपायों से फटाफट हो सकते हैं छूमंतर

पौधों को होली खेलने वाले जगह से करें दूर

Plant protection tips

अगर संभव हो तो होली के दिन छोटे गमलों को ऐसी जगह पर रखें जहां उन पर सीधे रंग न गिरें। अगर आप छत या बाहर खुले में होली खेलने वाली हैं और उस जगह पर ढेर सारे पौधे रखे हैं, तो उन्हें हटाकर कहीं सुरक्षित जगह पर रख दें। इसे आप घर के अंदर या छांव में कहीं दूसरे स्थान पर कुछ समय के लिए रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-होली के रंगों से खराब नहीं होंगे बाल, ऐसे करें उनकी देखभाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP