आपने आए दिन कंस्ट्रक्शन साइट्स के आस पास खुदाई या तोड़फोड़ करने के लिए एक पीले रंग की मशीन को काम करते हुए देखा होगा। इस मशीन का इस्तेमाल अब काफी ज्यादा किया जाता है। इस मशीन को हम जेसीबी कहते हैं। यह आम तौर पर पीले रंग का ही होता है। पर इसके पीछे क्या कारण है? आखिर क्यों यह सिर्फ पीले रंग का ही होता है? अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस दिलचस्प सवाल के जवाब। तो चलिए इसकी खास वजह के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जेसीबी को शुरुआत 1953 में हुई थी। शुरुआत में इसे लाल और नीले रंग का बनाया गया था। हालांकि साल 1964 में इसे अपग्रेड कर इसे पीला रंग दिया गया। पीला रंग आंखों पर जल्दी चढ़ता है। ऐसे में कंस्ट्रक्शन साइट पर जब जेसीबी का इस्तेमाल किया जाता था तो यह दूर से नजर आ जाती थी। इसे देखते हुए ही कंपनी ने डिसाइड किया कि इसका रंग पीला ही रखना चाहिए। आज भी जेसीबी जहां कहीं भी इस्तेमाल किया जाता है वहां यह अपने रंग के कारण दूर से नजर आ जाती है।(भारत को छोड़कर अमेरिका जैसे देशों में क्यों चलाई जाती है राइट साइड में गाड़ियां)
जेसीबी एक मशीन नहीं बल्कि कंपनी का नाम है। इस कंपनी के मालिक और फाउंडर ब्रिटेन के बड़े व्यापारी जोसेफ सिरिल बैमफॉर्ड थे। जोसेफ ने 80 साल पहले इस कंपनी को बनाया था। जिसे जेसीबी के नाम से आज पूरी दुनिया में जाना जाता है। यह कंपनी कंस्ट्रक्शन साइट पर इस्तेमाल होने वाली मशीनों का निर्माण करती है। खुदाई करने वाली जिस मशीन का आम तौर पर इस्तेमाल होता है उसे बैकहो लोडर कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में बार-बार आती है कार में समस्या तो जरूर करें ये 5 काम
यह विडियो भी देखें
जेसीबी बैकहो लोडर मशीन दोनों तरफ से काम करती है। इसे चलाने के लिए स्टीयरिंग की जगह लीवर हैंडल्स दिए जाते हैं। जेसीबी मशीन चलाने वाला ड्राइवर इन्हीं लीवर्ड का उपयोग कर इसे आगे पीछे और खुदाई करने का काम करते हैं। जेसीबी के पीले रंग की लोकप्रियता को देखते हुए दूसरी कंपनियां भी पीले रंग की मशीन ही बनाती हैं।
इसे भी पढ़ें- चलती कार में अगर आग लग जाए तो तुरंत करें ये काम, नहीं होगा जरा भी नुकसान
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।