बारिश के मौसम में मोगरे पर खिलेंगे ढेर सारे फूल, जड़ में डाल दें यह 1 फ्री की चीज...पड़ोसी भी देखते रह जाएंगे पौधे की ग्रोथ

How To Make Onion Peel Fertilizer For Plants: क्या बारिश के मौसम में भी आपके मोगरा के पौधे में फूल नहीं खिल रहे हैं? बारिश के मौसम में मोगरा के पौधे में ढेर सारे फूल खिलाना चाहते हैं, तो आपको जड़ में एक देसी खाद डालनी होगी। इसे आप खुद भी घर पर तैयार कर सकते हैं। आइए जानें, मोगरा के पौधे में ढेरों फूल कैसे खिलाएं? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-03, 17:42 IST
How To Make Onion Peel Fertilizer For Plants

What is The Best Homemade Fertilizer For Jasmine: मोगरे का पौधा बहुत ही खूबसूरत होता है। इस पौधे पर सफेद रंग के खुशबूदार फूल खिलते हैं। इसे जास्मिन और मोगरे के नाम से भी जाना जाता है। हर गार्डनर घर में खूबसूरत फूलों के पौधे लगाना पसंद करता है। अगर आप भी एक गार्डनर हैं, तो आपको अपने बगीच में जैस्मिन का पौधा जरूर लगाना चाहिए। अक्सर ज्यादातर लोगों की शिकायत रहती है कि पौधा लगाने के बाद उसमें फूल और कलियां बिल्कुल नहीं आती। ऐसे में बहुत निराशा होती है।

अगर आपके घर में भी मोगरे का पौधा है और बारिश के मौसम में भी उसमें फूल और कलियां नहीं आ रही हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। मोगरे की जड़ में फ्री की एक चीज डालने से आपके पौधे में ढेरों फूल खिलेंगे। आइए जानें, मोगरा के पौधे में फूल ना खिले, तो क्या करें? मोगरा के पौधे में कौन-सी खाद डालनी चाहिए?

क्या-क्या चाहिए?

  • प्याज के छिलके
  • पोटाश
  • आयरन डस्ट

मोगरा के पौधे के लिए फ्री की खाद कैसे बनाएं?

अगर आपके मोगरा के पौधे में बारिश के इस मौसम में भी फूल नहीं आ रहे हैं, तो उसमें पोषण की कमी हो सकती है। ऐसे में पौधे को सही पोषण देने के लिए आप घर पर खाद तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक मग में प्यार के छिलके, आधा चम्मच पोटाश और आधा चम्मच आयरन डस्ट डालें। इसे रातभर के लिए छोड़ दें। अगले दिन आपकी खाद पौधे में डालने के लिए तैयार हो जाएगी।

मोगरा के पौधे में फूलों की पैदावार कैसे बढ़ाएं?

How to increase flower production in Mogra plant

बारिश के मौसम में मोगरा के फूलों की पैदावार बढ़ाने के लिए तैयार खाद को पानी में मिलाकर अपने पौधे की जड़ में डाल दें। इसे आप 2 हफ्ते में एक बार यूज कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपका पौधा फूलों से भर जाएगा।

इन बातों का रखें ख्याल

take care of these things

  • मोगरा के पौधे में कम देखभाल के कारण भी फूल नहीं खिल पाते। ऐसे में पौधे को फुल सनलाइट में रखें। इसे अच्छी धूप की जरूरत होती है।
  • पौधे की मिट्टी जब भी सूख जाए, तब उसमें पानी डालें। इससे आप ओवरवॉटरिंग से बच जाएगा।
  • समय-समय पर पौधे के सॉफ्ट प्रूनिंग करते रहें। इससे फूल ज्यादा खिलते हैं।

यह भी देखें- मोगरा के पौधे में नहीं आ रहे हैं फूल? डालें किचन की ये 3 सामग्रियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP