What Can I Do With Old Smart Bulbs: कुछ लोगों को अपने हाथों से चीजें बनाने का बहुत शौक होता है। ये लोग हर चीज घर पर खुद ही तैयार कर लेते हैं। क्रिएटिव लोगों के लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। ये लोग अपने घर के बेकार और पुराने सामान को भी खजाने में बदल देते हैं। क्या आप भी अपने घर को सजाने के लिए पिंट्रेस्ट पर अलग-अलग डिजाइन्स और डेकोरेशन आइडियाज देखती रहती हैं?
अगर आप बिना पैसा खर्च किए अपने कमरे को फ्रेश लुक देना चाहती हैं, तो आज हम आपको पुराने और फ्यूज बल्ब की मदद से एक ऐसा डेकोरेटिव आइटम बनाने का तरीका बताएंगे, जिसे देखने के बाद मेहमान भी आपके कमरे से नजर नहीं हटा पाएंगे। आइए जानें, पुराने बल्ब से कौन-सा डेकोरेटिव आइटम बनाएं?
यह भी देखें-DIY Home Decor: पुराने बल्ब को फेंके नहीं, बनाएं ऑनलाइन हजारों में बिकने वाला प्लांट डेकोरेशन आइटम
क्या-क्या चाहिए?
- पुराने बल्ब
- पानी
- पतली रस्सी
- पानी में लगने वाले मिनी प्लांट्स
बल्ब से डेकोर आइटम कैसे बनाएं?
बल्ब से डेकोर आइटम बनाने के लिए आपको सावधानी से काम करना होगा। सबसे पहले 6-7 खराब और फ्यूज बल्ब जमा करें। इन्हें एक कपड़ें पर रखें और इनके नीचले काले हिस्से को सावधानी से साफ कर लें। जहां से बल्ब को ओपन किया जा सकता है। अब आपको इसे साफ करने के बाद इस पर रस्सी बांधनी है। इससे आप इसे कहीं भी आसानी से लटका पाएंगे। इस डेकोर पीस को आप अपने गार्डन में भी लटका सकते हैं। इसी तरह से सभी बल्ब को साफ करके उन पर रस्सी बांध लें।
पौधों की कटिंग तैयार करें
इन डेकोर आइटम्स को असली खूबसूरती देने के लिए आपको पानी में उगने वाले मिनी प्लांट्स की कटिंग तैयार करनी है। इसके लिए आप मनी प्लांट, स्नेक प्लांट और वाटर लिली के पौधों को छोटा-छोटा काटकर इन बल्ब में लगाना होगा। अब आप इन पौधों को छत से लटका लें। आप इन्हें बालकनी या घर के किसी भी हिस्से में रस्सी की मदद से अच्छे से लगा सकते हैं। इसके बाद, बल्ब में पौधे के साथ पानी डाल लें। यकीन मानिए, ये डेकोरेशन आइटम देखने में इतने ज्यादा सुंदर लगते हैं कि देखने वाले नजर ना हटा पाएं।
बल्ब में बनाएं बोनसाई
अगर आपको पानी वाले पौधे रखने में दिक्कत हैं, तो आप बल्ब में थोड़ी सी मिट्टी और कंकड़ डालकर बोनसाई भी बना सकते हैं। इससे भी आपका घर खूबसूरत लगेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों