Bangles Toran: त्योहार के मौके पर घर की साफ-सफाई के साथ ही लोग बड़े ही खास तरीके से इसकी साज-सजावट करते हैं। इसके लिए अक्सर लोग बाजार में मिलने वाले महंगे और आकर्षक डेकोरेट आइटम खरीद कर लाते हैं। दिवाली के शुभ अवसर पर हर कोई चाहता है कि उसका घर सबसे सुंदर लगे। लेकिन घर को सुंदर दिखाने के लिए जरूरी नहीं है कि जेब खाली की जाए। बता दें, आप थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखाकर आप पुरानी चीजों की मदद से तोरण बना सकती हैं।
आप सभी के बैंगल्स बॉक्स में बहुत सारी ऐसी चूड़ियां होगी, जिसे आप अब नहीं पहनती होंगी। बता दें, इन्हें फेंकने के बजाय आप तोरण बना सकती हैं। चलिए जानते हैं तोरण बनाने का तरीका-
इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth 2024 Decoration: तोरण बनाकर ऐसे डेकोरेट करें अपना घर, कहां से खरीदा पूछने पर मजबूर हो जाएंगी सहेलियां
चूड़ी की मदद से आप मुख्य द्वार तोरण बनाने के साथ ही झूमर तोरण बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले ऊन को गोल आकार में लपेटते हुए 20-25 छोटी-छोटी बॉल बनाएं। दूसरी तरफ चूड़ी के किनारे पर ऊन से कवर कर गोल्डन लेस की मदद से फूल बनाकर अलग करें। इस प्रकार 8-10 चूड़ी को डेकोरेट करें। अब ऊन से बनी बॉल को ऊन की डोर पर ग्लू की मदद से चिपकार सुखाएं। इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद दो चूड़ी लेकर एक को ऊपर और एक को नीचे लगाकर डोरी की मदद से बांधे। इस तरह चार से पांच झूमर तोरण बनाकर तैयार कर नीचे आर्टिफिशियल फूल या घंटी लगाकर इसे पूरा करें।
इसे भी पढ़ें- Sharadiya Navratri 2024 Decoration: नवरात्रि के खास मौके पर घर के दरवाजे के लिए ऐसे बनाएं तोरण
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।