herzindagi
How to decorate your living room

इस दिवाली खास तरीके से सजाएं अपना लिविंग रूम

इस दिवाली आप भी अपने लिविंग रूम को कुछ खास तरीके से सजा सकती हैं। हम आपको कुछ आसान आइडियाज बताने वाले हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-10-11, 11:55 IST

दीपावली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार होता है। इस त्यौहार में हमारे करीबी लोग हमारे घर आते हैं। इस त्यौहार में हम पूजा पाठ के साथ अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ काफी मजे भी करते हैं। ऐसे में अगर आप इस दिन को और भी खास तरीके से सेलिब्रेट करना चाहती हैं तो आपको अपने लिविंग रूम को खास तरीके से सजाना चाहिए। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने लिविंग रूम को न्यू लुक दे सकती हैं।

फूलों से सजाएं लिविंग रूम

How to decorate your living room in Diwali

अपने लिविंग रूम को आप चाहे तो गेंदे के फूलों की मदद से भी सजा सकती हैं। यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो अपने लिविंग रूम के हर कोने में फूलों का गुलदस्ता रखें। फूलों से घर को सजाना काफी आसान होता है। ज्यादा मेहनत नहीं होती हैं। 

लिविंग रूम में लगाएं फेयरी लाइट्स

diwali decor hacks for living room

दिवाली के त्यौहार में हम सभी अपने घर के बाहर  लाइट्स लगाते हैं। ऐसे में आप चाहे तो अपने लिविंग रूम में फेयरी लाइट्स भी लगा सकते हैं। यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। कोशिश करें की आप एक साथ कई सारे फेयरी लाइट्स खरीद लें। यह आपको काफी कम दाम में मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- Diwali 2023: दिवाली से जुड़ी इन रोचक बातों को आप भी जान लें

लिविंग रूम का टेबल कैसे सजाएं

लिविंग रूम में रखा टेबल को भी आप चाहे तो कैंडल की मदद से सजा सकती हैं। एक बाउल लें उसमें पानी डाल दें। अब उस पानी में आपको फूल डालना है और कुछ कैंडल उसमें रख देना है। इसके बाद आप रात में इन कैंडल को जलाती हैं तो यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Diwali 2023: भारत के इन हिस्सों में अलग तरीकों से मनाया जाता है दिवाली का त्यौहार

यह विडियो भी देखें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।