herzindagi
tips to decorate diwali puja thali

Diwali Puja Thali Decoration: इन यूनिक तरीकों से सजाएं दिवाली पर पूजा थाली

Puja Thali Decoration अगर आप इस दिवाली पर अपनी पूजा थाली को सुंदर तरह से सजाना चाहती हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2022-10-21, 15:53 IST

दिवाली के त्योहार पर गणेश भगवान और लक्ष्मी जी की पूजा पूरे विधि -विधान के साथ करी जाती है। इस पूजा को करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और शांति बनी रहती है। पूजा करने से पहले कुछ तैयारियां करना भी जरूरी होता है जैसे घर की सजावट करना, पूजा के लिए प्रसाद बनाना, पूजा थाली सजाना और मंदिर को सजाना आदि।

अगर बात करें दिवाली पर पूजा थाली को सजाने की तो आप कई तरह से थाली को आसानी से घर पर ही सजा सकती हैं। इस लेख में हम आपको दिवाली पर पूजा थाली की सजावट के लिए कुछ बहुत ही खूबसूरत और यूनिक तरीकों को बताएंगे तो अंत तक यह लेख जरूर पढ़ें।

1)कई सारे गोटे से सजाएं थाली

diwali aarti thali decoration

अगर आप यूनिक तरह से सजावट करना चाहती हैं तो इसके लिए आप मोतियों जैसे दिखने वाले कई सारे गोटे का यूज करके थाली की सजावट कर सकती हैं। इसके साथ-साथ आप थाली के बीच में एक दीपक रखना चाहती है तो वह भी डेकोरेट करके रख सकती हैं।

आपको सबसे पहले थाली की सजावट करने के लिए सूट या लहंगे में यूज होने वाले गोटे को अपनी थाली के बॉर्डर पर लगाना होगा। गोटे आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। इसके बाद थाली के अंदर किसी एक रिबन की मदद से थाली के ऊपर वाले भाग को कवर करना होगा।

इसके बाद आप गणेश जी की छोटी साइज की मूर्ति को भी रख सकती हैं। इससे आपकी पूजा की थाली बहुत सुंदर और यूनिक भी लगेगी।

इसे भी पढ़ेंःDiwali 2022: दिवाली का पंचांग और शुभ मुहूर्त

2)फूलों से करें सजावट

diwali  puja thali decoration

अगर आपको थाली को एक अलग लुक देना है तो सजाने के लिए आप कई तरह से फूलों का यूज कर सकती हैं। इसके लिए आप छोटे-छोटे मोतियों के साथ फूलों को एक डिजाइन में लगाकर सजा सकती हैं।

आपको बता दें कि थाली के अंदर वाले हिस्से को सजाने के लिए आर्टिफिशियल फूलों से सजावट कर सकती हैं। इसके साथ-साथ आप एक कलर के रिबन की मदद से थाली के बाहर वाले हिस्से को सजा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

आप थाली के अंदर वाले हिस्से पर दीपक रखने वाली जगह पर एक गोल आकार में लेस की मदद से सजावट कर सकती हैं। ऐसा करने पर आपकी थाली को एक अलग लुक और खूबसूरती मिलेगी।

इसे भी पढ़ेंः Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश

3) मोतियों से करें सजावट

puja thali decoration for diwali

अगर आप मोतियों से सजावट करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको कई सारे छोटे-छोटे मोतियों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आपको सबसे पहले एक गोल्डन या अन्य कलर की लेस से थाली को बाहर से सजाना होगा। इसके बाद आपको इसके अंदर वाले हिस्से को सजाने के लिए कई सारे अलग-अलग रंग के छोटे मोतियों से डेकोरेशन करनी होगी।

आप गोल डिजाइन में थाली को सजा सकती हैं। ऐसा करने से थाली के बीच में दीपक रखने से सुंदरता बढ़ेगी। फिर आप कई सारे छोटे मिरर का भी यूज करके सजावट कर सकती हैं।

इन सभी तरीकों से आपकी थाली को यूनिक और अलग लुक मिलेगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik/amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।