मां बनने वाली हैं टीवी की 'सिमर', पति शोएब संग खास अंदाज में शेयर की गुड न्यूज

टीवी शो 'ससुराल सिमर का' से अपनी खास पहचान बनाने वाली और बिग बॉस शो की विनर रह चुकीं दीपिका कक्कड़ जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। यह गुड न्यूज उन्होंने बेहद खास अंदाज में सोशल मीडिया पर शेयर की। 

dipika announces about her pregnancy in hindi

आलिया-रणबीर और बिपाशा-करण के बाद अब एक और फेमस टीवी एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर कर दी है। जाने-माने टीवी शो में काम कर चुकी यह एक्ट्रेस बिग बॉस शो भी जीत चुकी हैं। आप सोच रहे होंगे की हम किसके बारे में बात कर रहे हैं।

आपको बता दें कि टीवी की फेमस बहू दीपिका कक्कड़ इब्राहिम जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। यह खुशखबरी उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ शेयर की है। साथ ही पोस्ट में उन्होंने इस समय को सबसे ज्यादा खूबसूरत बताया है।

शादी को हो चुके हैं पांच साल

dipika announce pregnancy

दीपिका और शोएब की शादी को पांच साल हो चुके हैं। वैसे तो काफी समय से अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी अफवाहें उड़ रही थीं लेकिन आखिरकार कपल ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। आपको बता दें कि शोएब इब्राहिम पहली बार 'ससुराल सिमर का' सीरियल के सेट पर दीपिका से मिले थे।

View this post on Instagram

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

इस शो में दोनों लीड रोल में नजर आए थे। छोटे पर्दे पर दीपिका और शोएब की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। शो की शूटिंग के दौरान ही दीपिका और शोएब को भी एक-दूसरे से प्यार हो गया था जिसके बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया। दीपिका और शोएब ने साल 2018 में निकाह किया था।(टीवी एक्‍ट्रेस ‘ससुराल सिमर का’ की इस एक्‍ट्रेस ने लिए सात फेरे, वेडिंग फोटोशूट हो रहा है वायरल)

View this post on Instagram

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

आपको बता दें कि दीपिका अब टीवी शो में तो नजर नहीं आती हैं लेकिन वह अपने यूट्यूब चैनल 'दीपिका की दुनिया' पर कई वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं बात करें शोएब की तो वह इन दिनों अजूनी टीवी शो में नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- टीवी की सिमर ने शादी के बाद कबूला था इस्लाम, देखिए उनके पहले रमजान की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

आपको बता दें कि शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। दोनों ही तस्वीर में पीछे की ओर से पोज देते हुए और एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं। साथ ने कैप पहनी हुई है और उस पर मॉम टू बी डैड टू बी लिखा हुआ है।

View this post on Instagram

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

फोटो को शेयर करते हुए शोएब ने कैप्शन में यह भी बताया है कि वह दोनों जल्द ही पैरंटहुड को अपनाने जा रहे हैं। शोएब और दीपिका की इस पोस्ट को शेयर करने के बाद उनके फैंस लगातार कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। फैंस अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- टीवी की इस बहू से सीखिए गर्मियों की शॉपिंग करना

आपको बता दें कि इस पोस्ट पर सेलेब्स ने भी खूब रिएक्ट रहे हैं। एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा है कि, 'अल्हा आप दोनों को खुश रखे।' तो वहीं एक्ट्रेस चारू असोपा ने लिखा, 'आप दोनों को बधाई।' बीते कुछ दिनों से भी दीपिका की फैमिली की तरफ से उनकी प्रेग्नेंसी के हिंट दिए जा रहे थे। उनकी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट ने फैंस को बेहद खुश कर दिया है और लगातार इस कपल को बधाईयां दे रहे हैं।

आपको इस गुड न्यूज के बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP