Password और Passkey में क्या है अंतर? जानिए कौन सा ऑप्शन आपके ऑनलाइन अकाउंट को रख सकता है सुरक्षित

सोशल मीडिया के जमाने में हम सभी के अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म पर होते हैं। इन अकाउंट को बनाना जितना आसान होता है। उससे कहीं ज्यादा मुश्किल इसे सुरक्षित रखना होता है। अब ऐसे में हम सभी एक से बढ़कर एक हार्ड पासवर्ड बनाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि पासवर्ड के लिए पासकी का भी यूज कर सकती हैं।
how to make passkey for accounts

ऑनलाइन और टेक्नोलॉजी की बदलती दुनिया में अपनी पहचान को इंटरनेट पर बिखरे पड़े डेटा को सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती का काम है। वर्तमान में छोटे बच्चे से लेकर बड़े के सोशल मीडिया पर अनगिनत ऑनलाइन अकाउंट्स ईमेल, सोशल मीडिया, बैंकिंग ऐप्स, शॉपिंग वेबसाइट्स और भी बहुत कुछ मौजूद है। अब ऐसे में इन सबको चोरी होने या सेफ रखने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ऐसी खबरे सुनने को मिलती है, कि हैकर्स ने अकाउंट हैक कर पर्सनल डिटेल्स चोरी कर ली है। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर पासवर्ड होने के बाद भी अकाउंट कैसे चोरी हो सकते हैं। इन चीजों के बात जो सबसे बड़ा सवाल दिमाग में आता है वह है कि पासवर्ड कितना सेफ हैं।

हैकर्स की इस हरकत से बचने के लिए अब कुछ लोग पासवर्ड के अलावा पासकी का इस्तेमाल करते हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है पासकी और इन दोनों के बीच क्या अंतर है, जो आपके अकाउंट के लिए ज्यादा सेफ है।

क्या है Password और Passkey में अंतर?

What is passkey

पासवर्ड का इस्तेमाल हम सभी लंबे समय से अपने अकाउंट को सेफ करने के लिए इस्तेमाल करते हुए आ रहे हैं। इसमें अक्षरों,संख्याओं और सिम्बल्स का एक सीक्रेट स्ट्रिंग होते हैं। इन कोड को हर बार लॉग इन करते समय टाइप करना होता है। पासवर्ड की खास बात और समस्या यह है कि अगर आप इसे एक बार भूल गए तो आपको दोबारा से क्रिएट करना पड़त है। अब ऐसे में लोग इसे बनाते समय अपनी डेट ऑफ बर्थ या अपने नाम का पासवर्ड बनाते हैं। ऐसे में ये फ़िशिंग हमलों या डेटा लीक जैसी समस्या का कारण भी बनते हैं।

वहीं अगर बात करें पासकी डिजिटल सेफ्टी को लेकर उठाया गया नया कदम है। इसे आपको बार-बार टाइप या याद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पासकी क्रिप्टोग्राफी पर आधारित होती हैं और आपके डिवाइस पर सुरक्षित रूप से स्टोर की जाती हैं। जब आप पासकी का उपयोग करके लॉग इन करते हैं, तो आप अपने डिवाइस के स्क्रीन लॉक जैसे फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या पिन का उपयोग करके अपनी पहचान की पुष्टि करते हैं। इससे न केवल लॉग इन करना आसान होता है।

इसे भी पढ़ें-Tech Tips: इन कामों को बिना किए अगर डिलीट कर देती हैं Google Cache? हो सकता है नुकसान

Passkey या Password क्या अकाउंट के लिए ज्यादा सही

difference between password and passkey in hindi

अगर आप सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल ज्यादा या अपनी जानकारी को इस पर ज्यादा शेयर करके रखा है, तो खास सावधानी बरतने की जरूरत है। बता दें कि पासवर्ड के बजाय पासकी ज्यादा सुरक्षित है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके पास ज्यादा सिक्योरिटी फीचर है। अगर आपने भी अब तक पासकी क्रिएट नहीं की है तो नीचे बताए गए तरीके से इसे बना सकती हैं।

कैसे बनाए Passkey?

how to make passkey

Passkey बनाने के लिए यह तय करें कि आप किस अकाउंट के लिए इसे बना रही हैं। मान लीजिए कि आप ईमेल जो आमतौर पर सभी लोग इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपनी ईमेल आईडी लॉग इन करने के लिए ईमेल आईडी डालकर नेक्स्ट स्टेप पर दिख रहे Try Another Way ऑप्शन पर टैप करें। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Use Passkey फीचर ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने बाद आपको पासकी बनाने की अनुमति दी जाएगी। इसे बनाने के लिए आप पिन या फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-टीवी की स्क्रीन साफ करते हुए ना करें ये गलतियां, वरना लग जाएगा हजारों का चूना...जानें सफाई का सही तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP