herzindagi
panchamrit

पंचामृत और चरणामृत में होता है अंतर, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये भूल

पूजा में चरणामृत और पंचामृत बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को इनके बीच का अंतर पता ही नहीं होता।  
Editorial
Updated:- 2023-01-27, 15:02 IST

Panchamrit And Charnamrit Mein Antar: हिन्दू धर्म में पूजा के दौरान पंचामृत और चरणामृत दोनों का ही अत्यधिक महत्व है। हालांकि आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हें दोनों के बीच का अंतर पता ही नहीं होगा। पूर्ण श्रद्धा से आप दोनों का प्रयोग तो करते हैं लेकिन बिना अंतर जानें।

ऐसे में कई बार पूजा के दौरान पंचामृत और चरणामृत से जुड़ी गंभीर भूल भी हो जाती है जिसका आपको शायद पता तक नहीं लगता। ऐसे में आज हम आपको हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पंचामृत और चरणामृत के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं।

क्या होता है पंचामृत?

panchamrit in hindu dharm

  • पंचामृत का अर्थ है पंच यानी कि पांच अमृत अर्थात वो पांच खाद्य या पेय पदार्थ जिनको एक साथ मिलाने से पंचामृत बनता है। पंचामृत से भगवान को स्नान कराया जाता है।
  • पंचामृत जिन पांच पदार्थों से बनता है वह पांच पदार्थ कुछ इस प्रकार हैं: गाय का दूध (कच्चे दूध के उपाय), घी, दही, शहद और बूरा या पिसी हुई चीनी। पंचामृत को ग्रहण करने से मन में शांति की स्थापना होती है।

इसे जरूर पढ़ें:बात-बात पर आता है गुस्सा तो इन ज्योतिष उपायों पर करें अमल

पंचामृत के लाभ

पंचामृत का सेवन करने से शरीर रोग मुक्त होता है। मान्यता है कि अगर भगवान को पंचामृत से स्नान करने के बाद खुद भी उसी से स्नान किया जाए तो इससे शरीर की कांति बढ़ती है। शरीर में तेज उत्पन्न होता है।

charnamrit in puja

क्या होता है चरणामृत?

  • चरणामृत वो तो है जो भगवान के चरणों से निकलता है और जिसका सेवन सभी भक्त करते हैं। मंदिरों में भी चरणामृत (पूजा-पाठ में चरणामृत का महत्व) ही भक्तों के बीच बांटा जाता है। यह एक तरल पदार्थ होता है।
  • चरणामृत जल, दूध, तुलसी दल और अन्य विशेष औषधीय तत्वों से मिलकर बनता है जिसे भगवान के चरणों को धोने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। इसे हमेशा तांबे के कलश में रखना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें:जीवन में एक बार क्यों करना चाहिए गौ दान, जानें इसका महत्व

चरणामृत के लाभ

charnamrit in hindu dharm

चरणामृत न सिर्फ बुद्धि और शारीरिक क्षमता को बढ़ावा डेट अहै बल्कि साइंस के अनुसार, इसमें मौजूद तत्व एंटीबायोटिक होते हैं जो शरीर में स्फूर्ति को बढ़ावा देते हैं। साथ ही, इससे स्मरण शक्ति भी बढ़ती है।

तो ये था पंचामृत और चरणामृत के बीच का अंतर जिसे जानना आपके लिए जरूरी था। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।