अगर आप देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी चलाते हैं, तो ये खबर आपके बेहद काम की है। हाल ही में दिल्ली सरकार ने फैसला लिया था कि पुरानी गाड़ियों को उनकी उम्र के हिसाब से बैन किया जाएगा। लेकिन, अब इस फैसले में एक बड़ा बदलाव आया है। इस आर्टिकल में हम आपको ये जानकारी देने जा रहे हैं कि कौन-सी गाड़ी बैन हो सकती है और दिल्ली में कार बैन को लेकर अब क्या नया नियम आया है।
बढ़ते प्रदूषण को लेकर लिया गया था फैसला
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सरकार ने पेट्रोल गाड़ियों को 15 साल और डीजल गाड़ियों को 10 साल के बाद सड़क पर चलने से रोक लगाने का फैसला लिया था। भले ही आपकी कार की कंडीशन अच्छी हो या वह कम प्रदूषण फैला रही हो। इस नियम के लागू होने की वजह से लोगों के बीच नाराजगी देखने को मिली, जिसके बाद अब इस फैसले में बदलाव किया गया है।
प्रदूषण के स्तर पर होगी कार बैन
सरकार ने पेट्रोल गाड़ियों के 15 साल और डीजल गाड़ियों के 10 साल के दिल्ली में बैन वाले नियम में बदलाव किया है। अब गाड़ी पर बैन या उस पर चालान प्रदूषण के स्तर के आधार पर होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, आपकी गाड़ी ज्यादा प्रदूषण फैला रही है तो उसे बैन कर दिया जाएगा और आपके ऊपर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है। आपको बता दें, अधिकारियों को यह अधिकार होगा कि वे सड़क पर चलते हुए भी किसी भी गाड़ी का प्रदूषण स्तर चेक कर सकें। अगर आपकी गाड़ी प्रदूषण के तय मानकों (जैसे BS-III या BS-IV) का उल्लंघन करती हुई पाई जाती है, तो आपकी कार बैन हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है, जो कि 1,0000 के बीच हो सकता है। चाहे आपकी कार पुरानी हो या नई हो।
PUCC की रिपोर्ट होनी चाहिए वैलिड
आपकी कार का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) अपडेट और वैलिड होना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपकी कार तय प्रदूषण सीमाओं के भीतर है। अगर आपका प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) अपडेट नहीं है, तो इसके तहत भी आपकी कार बैन हो सकती है और आपके ऊपर जुर्माना लग सकता है।
आपको बता दें, यह फैसला दिल्ली को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए लिया गया है।
इसे भी पढ़ें-Child Lock in Car Safety Tips: कार में लॉक होने से बचाने के लिए बच्चे को सिखाएं ये 5 जरूरी सेफ्टी टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों