अगर EVM से मतदान के दौरान डाटा उड़ जाए, तो क्या होगा? जानें कैसे काम करती है मशीन

Delhi Assembly Election 2025: चुनावों के आते ही ईवीएम मशीन को लेकर चर्चाएं तेज हो जाती हैं। इस मशीन पर ही सारा रिजल्ट आधारित होता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर इस मशीन में ही कुछ दिक्कत आ जाए, तो क्या होगा? क्या होगा अगर मतदान के वक्त ही ईवीएम मशीन का सारा डाटा ही उड़ जाए? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-06, 13:54 IST
Delhi Assembly Election 2025

What Will Happen If EVM Data Gets Lost: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान हो चुका है। अब सभी को रिजल्ट का इंतजार है। भारत के किसी भी चुनाव में मतदाता ईवीएम मशीन के जरिए मतदान करता है। ईवीएम मशीन पर हमेशा से सवाल खड़े किए जाते रहे हैं। विपक्ष ईवीएम को लेकर घोटाले की बात करता है, जिसके बाद इसे लेकर काफी बवाल होता है। इस मशीन पर ही सारा रिजल्ट आधारित होता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर इस मशीन में ही कुछ दिक्कत आ जाए, तो क्या होगा? क्या होगा अगर मतदान के वक्त ही ईवीएम मशीन का सारा डाटा ही उड़ जाए? अगर आपको भी यह सवाल परेशान कर रहा है, तो आइए जानते हैं इसका जवाब...

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल

use of electronic voting machine

चुनाव आयोग भारत में लोकसभा चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक सभी के लिए मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल करता है। इसका इस्तेमाल करना नागरिकों के लिए भी काफी आसान होता है। केवल एक बटन प्रेस करके जनता अपने पसंद के कैंडिडेट को वोट कर सकती है। हर चुनाव के बाद ईवीएम मशीन के डाटा को लेकर विपक्ष खूब बहस करता है। ऐसे में सवाल ये भी बनता है कि क्या ईवीएम मशीन का डाटा उड़ सकता है?

क्या ईवीएम मशीन का डाटा उड़ सकता है?

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या मतदान के वक्त या बाद में ईवीएम मशीन का डाटा उड़ सकता है? इसका जवाब है कि ऐसा होना बहुत ही रेयर है। दरअसल ईवीएम मशीन को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि डाटा वोटिंग के साथ ही स्टोर होता चला जाता है। अब तक कभी भी ईवीएम मशीन से डाटा उड़ने की खबर सुनने को नहीं मिली है।

क्या हैक भी हो सकती है ईवीएम मशीन

एक्सपर्ट्स की मानें, तो ईवीएम मशीन को हैक करना काफी मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि ईवीएम को कंप्यूटर से कंट्रोल नहीं किया जा सकता। दरअसल यह एक स्टैंड अलोन मशीन है, जिसे इंटरनेट या किसी दूसरे नेटवर्क से कनेक्ट करने की जरूरर नहीं पड़ती। यही कारण है कि इसे हैकिंग से पूरी तरह सुरक्षित माना गया है।

ईवीएम कैसे काम करती है?

How does EVM work

ईवीएम मशीन के द्वारा वोटर जब वोट करता है, उसी समय उसका डाटा स्टोर हो जाता है। इसके बाद, काउंटिंग वाले दिन चुनाव आयोग ईवीएम से वोटों की गिनती करता है। इसमें दो यूनिट्स काम करती हैं। कंट्रोल यूनिट और बैलेटिंग यूनिट। कंट्रोल यूनिट रिटर्निंग ऑफिसर के पास होती है। बैलेटिंग यूनिट वोटिंग कंपार्टमेंट में रख दी जाती है। इसी प्रोसेस के साथ ईवीएम काम करती है।

यह भी देखें- Lok Sabha Elections 2024: आखिर क्या है स्ट्रॉन्ग रूम? वोटिंग के बाद कहां और कैसे रखी जाती है ईवीएम मशीन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi/Jagran

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP