निर्भया कांड के दर्द से अभी देश की राजधानी दिल्ली ठीक से उबर नहीं पाई थी कि एक और बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई। 31 दिसंबर 2022 की रात जब देश नए साल के स्वागत के जश्न में सराबोर था उस समय दिल्ली की सड़कों पर एक लड़की कुछ लोगों की हैवानियत की शिकार हो रही थी।
दिल्ली के कंझावला में देर रात एक कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए कई किलोमीटर तक आगे बढ़ती गई। इस घटना ने जहां एक तरफ हमारी सुरक्षा पर प्रश्न चिह्न लगा दिया वहीं हमें ये सोचने पर भी मजबूर कर दिया कि क्या हमें रात के समय ट्रैवल करते समय अपनी सेफ्टी से जुड़ी सभी बातें मालूम हैं?
क्या हम इस बात से अच्छी तरह से अवेयर हैं कि हमें किसी परेशानी के समय क्या एक्शन लेने होंगे? शायद आपमें से ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा कि देर रात अकेले ट्रैवल करते समय आप अपनी सेफ्टी के लिए क्या कर सकती हैं। आइए इस बारे में आपको डिटेल में बताते हैं।
अगर आप कैब बुक कर रही हैं तो क्या करें
- जब आप कैब लेती हैं, तो आपको अपने घर पहुंचने तक अलर्ट रहने की जरूरत होती है। सबसे पहले कैब बुकिंग की डिटेल अपने करीबी रिश्तेदार या दोस्त को भेजें।
- अपनी लाइव लोकेशन, गाड़ी का नंबर, ड्राइवर का नाम और मोबाइल नंबर अपने परिवार में किसी को भेज दें। अपना इंटरनेट कनेक्शन हमेशा चालू रखें मोबाइल में नेविगेशन ऑन रखें। मैप पर चेक करते रहें और देखें कि ड्राइवर सही रास्ते का इस्तेमाल कर रहा है या नहीं।
- अगर कैब ड्राइवर के साथ कोई भी है तो आप सर्विस लेने से तुरंत मन कर दें। आप कैब या ऑटो किसी से भी जा रही हैं उसमें पहले से ड्राइवर के साथ कोई और बैठा हुआ नहीं होना चाहिए।
- अपनी सेफ्टी के लिए पर्स में मिर्च के स्प्रे रखें, किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्प्रे आंखों में डाल दें।
- कभी भी अपनी यात्रा के दौरान सोएं नहीं बल्कि पूरी तरह से अलर्ट रहें। किसी भी विपरीत परिस्थिति में तुरंत करीबी को कॉल या मैसेज करें और अपनी लोकेशन ट्रैक करने को कहें।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर रही हैं तो क्या करें
- यदि आप मेट्रो या बस लेने जा रही हैं तो स्टेशन या बस स्टैंड तक पहुंचने के लिए आप ऑटो या रिक्शा का इस्तेमाल करें।
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट उसी स्थिति में लें जब आपके घर के पास आपको कोई पिक कर सके।
- यदि आपके पास पब्लिक ट्रांसपोर्टके अलावा कोई ऑप्शन नहीं है तब भी आप बस की जगह मेट्रो लें। मेट्रो में कैमरा लगे होते हैं, इसलिए किसी भी अनहोनी की संभावना नहीं होती है।
- देर रात किसी भी ऐसी बस में न बैठें जो आपके रुट के लिए नहीं है या खाली है। आपके लिए बेहतर है कि उस अवस्था में कैब या मेट्रो ही लें।
अगर आप अपनी गाड़ी से ट्रेवल करती हैं
- अगर आप रात के समय अपनी गाड़ी से ट्रेवल करती हैं तो ध्यान रखें कि अपने किसी करीबी को अपनी लाइव लोकेशन जरूर भेजें।
- किसी अंजान को लिफ्ट न दें या उसके गाड़ी रोकने पर न रोकें।
- अपनी गाड़ी में सेफ्टी के लिए कुछ ऐसी चीजें रखें जिनका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर किया जा सके। जैसे नुकीला चाकू, मिर्च का स्प्रे आदि।
- कभी भी ड्रिंक करके गाड़ी न चलाएं। अगर आपके ऑफिस की कोई भरोसेमंद कलीग है जिसका रास्ता आपके आस-पास ही है तो उसके साथ ट्रेवल करें।
मोबाइल पर रखें वीमेन सेफ्टी ऐप्स
अपने मोबाइल पर वीमेन सेफ्टी ऐप्स रखें जिसमें से रक्षा, SOS प्रमुख हैं। आपके मोबाइल पर सेफ्टी के लिए कोई ना कोई ऐप जरूर होना चाहिए। रक्षा ऐप को महिलाओं की सुरक्षा के लिए बना है जिससे रात को अकेले ट्रेवल करते वक्त, पुलिस स्टेशन से जुड़ी जानकारी एजेंसी नंबर और ऐसी ही कई तरह की जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं।
जानकारी प्राप्त करने के लिए यह ऐप अच्छा विकल्प है। रक्षा ऐप में एक बटन है, जो संकट की स्थिति में आपके प्रियजनों को आपके स्थान के साथ अलर्ट भेजता है। आप उसमें अपने कॉन्टेक्ट्स को चुन सकते हैं जिसमें आपकी लोकेशन पहुंच जाए।
इसके अलावा, अगर ऐप बंद है या काम नहीं कर रहा है तब भी आप केवल तीन सेकंड के लिए वॉल्यूम बटन दबाकर अलर्ट भेज सकती हैं। ऐप में एसओएस कार्यक्षमता भी है और गैर इंटरनेट क्षेत्र में फंसने पर यह एसएमएस भी भेज सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: फोन में ये 5 ऐप्स रख सकती हैं आप, कई कामों में करेंगी मदद
सरकार ने महिलाओं के देर रात काम करने पर बनाए हैं नियम
यदि ऑफिस में काम न हो तो बेवजह न रुकें। UP सरकार ने कुछ समय पहले सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाली महिलाओं के लिए कुछ नियम बनाए हैं। जिनके तहत महिलाओं को ड्यूटी किसी भी क्षेत्र में शाम 7 से सुबह 6 बजे तक नहीं करवाई जा सकती है।
योगी सरकार ने यह भी इन नियमों में यह भी कहा कि अगर किन्हीं कारणों से किसी महिला एम्प्लॉई की ड्यूटी शाम 7 से सुबह 6 के बीच में लगानी है तो इसके लिए उसकी लिखित अनुमति लेनी पड़ेगी।
बिना महिला की अनुमति के रात के समय में उसकी ड्यूटी लगाई गई तो सीधे कार्रवाई होगी। अगर कोई महिला शाम 7 बजे के बाद काम करने से मना करती है, तो कंपनी या संस्था उसको नौकरी से नहीं निकाल सकती है।(हर महिला को पता होने चाहिए ये 5 कानूनी अधिकार)
वीमेन हेल्पलाइन नंबर का करें इस्तेमाल
हर एक क्षेत्र के लिए कुछ वीमेन हेल्पलाइन नंबर्स हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति में आप उनका इस्तेमाल कर सकती हैं -
Women Helpline ( All India ) -1091
Police-100
Delhi Commision For Women
011-23378044 / 23378317 / 23370597
इन सभी नंबर्स को आप अपने मोबाइल पर फ़ास्ट डायलिंग लिस्ट में सेव करके रखें और किसी भी परेशानी में इनका इस्तेमाल करें।
अगर आप यहां बताई बातों का ध्यान रखेंगी तो रात के समय ट्रेवल करने में भी सेफ रहेंगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Recommended Video
images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों