दीपिका और रणवीर ने एक-दूसरे का हाथ थामकर रिस्पेशन पार्टी में एंट्री की। ‘दीपवीर’ के बैंगलोर रिस्पेशन के कुछ शानदार वीडियो और फोटोज देखिए जो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहे हैं। इटली के लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाज से शादी करने वाली बॉलीवुड की 'बाजीराव-मस्तानी' की जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की चारों तरफ चर्चा हो रही है।
शादी के लगभग एक सप्ताह बाद बैंगलोर के लीला पैलेस होटल में आयोजित किए गए रिसेप्शन में दीपवीर ने कमाल कर दिया। यह शानदार जोड़ी आखिर क्यों अन्य बॉलीवुड कपल से अलग है यह रिसेप्शन वाले दिन देखने को मिला। वैसे रणवीर शादी से पहले भी कई बार दीपिका से अपने प्यार का इजहार खुलेआम कर चुके हैं।
View this post on Instagram
रणवीर सिंह बैंगलोर रिस्पेशन में दीपिका पादुकोण का पल्लू संभालते हुए नजर आए। पूरी दुनिया के सामने पत्नी का पल्लू संभालने को लेकर कोई कुछ कहता इससे पहले ही रणवीर ने कह दिया कि अब शादी हो चुकी है हमारी।
View this post on Instagram
रणवीर और दीपिका ने बैंगलोर रिस्पेशन पार्टी में जैसे ही एंट्री ली, हर किसी की नजर इन्हीं को देखे जा रही थी। एक-दूसरे का हाथ थामे रणवीर और दीपिका बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे।
दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले व वेंकटेश प्रसाद, सेलिब्रिटी न्यूट्रीशियनिस्ट पूजा मखिजा आदि गेस्ट शामिल हुए।
सभी मेहमानों का कोकोनट वाटर और शिकंजी से स्वागत किया गया। स्टेज पर पहुंचते ही रणवीर सिंह ने वहां मौजूद मेहमानों का हाथ जोड़कर स्वागत किया। दीपिका ने बालों का जूड़ा बनाकर सफेद फूलों का गजरा पहना हुआ था।
यह विडियो भी देखें
रिसेप्शन से पहले मेहमानों के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी। हालांकि अब तस्वीरें आ चुकी हैं जिसमें कई बड़ी हस्तियां दिखाई दे रही हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।