herzindagi
deepveer sangeet ceremony

रणवीर की इन बातों पर दीपिका की आंखें भर आईं, ऐसी रही ‘दीपवीर’ की संगीत सेरेमनी

रणवीर ने संगीत सेरेमनी के मौके पर कुछ ऐसा किया जिससे दीपिका पादुकोण की आंखें भर गईं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-20, 15:17 IST

रणवीर ने संगीत सेरेमनी के मौके पर कुछ ऐसा किया जिससे दीपिका पादुकोण की आंखें भर गईं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। खबर है कि पहले कोंकणी रीति रिवाजों के साथ शादी होगी और उसके अगले दिन सिंधी रीति रिवाजों के साथ शादी होगी। दोनों की शादी में शरीक होने वाले ज्यादातर मेहमान उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार होंगे। 

इटली के लेक कोमो में रणवीर-दीपिका की शादी से जुड़ी रस्में शुरू हो चुकी हैं। 13 नवंबर को ‘दीपवीर’ की संगीत और मेंहदी सेरेमनी की धूम रही। संगीत पार्टी की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आ पाई है लेकिन पार्टी की शान रहीं सिंगर हर्षदीप कौर ने कुछ देर पहले इंस्टा पर अपनी फोटो शेयर की। जिसके लिए उन्होंने कैप्शन लिखा “क्या खूबसूरत दिन है।“ 

यहां बता दें कि प्राइवेट वेडिंग की वजह से जहां दीपवीर के फैंस को शादी से जुड़ी कोई खबर नहीं मिल पा रही है, ऐसे में हर्षदीप का ये कैप्शन काफी कुछ कहता है। 

deepveer sangeet ceremony

दीपिका हो गईं इमोशनल 

दीपिका पादुकोण अपनी संगीत सेरेमनी में काफी इमोशनल हो गईं। मीडिया सूत्रों की मानें तो इस मौके पर दीपिका और रणवीर काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे। खबर है कि सगाई के मौके पर जब दोनों ने अंगूठियां बदलीं तो दीपिका इमोशनल हो गईं। दीपिका की आंखें नम हो गई और यह नजारा देख कर वहां मौजूद सभी गेस्ट भी इमोशनल हो गए। 

Read more: दीपिका और रणवीर की ये 5 रोमांटिक तस्वीरें जिन्हें बार-बार देखना चाहेंगी आप

deepveer sangeet ceremony

दीपवीर संगीत सेरेमनी 

दीपवीर के संगीत फंक्शन में पंजाबी सिंगर हर्षदीप कौर ने अपने कई हिट गाने गाए। इनमें मनमर्जियां, कबीरा और दिलबरो शामिल थे। इसके अलावा मेहंदी नी मेहंदी, काला शा काला, मेहंदी है रचने वाली, गुड़ नाल इश्क मिठा जैसे ट्रैक बजे। 

Read more: रणवीर अपनी दुल्हन दीपिका के लिए करेंगे स्पेशल एंट्री, बस 1 दिन का और इंतजार

यह विडियो भी देखें

deepveer sangeet ceremony

ऐसी खबर है कि रणवीर ने दीपिका के लिए गुंडे फिल्म का गाना ‘तूने मारी एंट्री’ पर डांस किया। 

रणवीर और दीपिका ने ऐसे किया मेहमानों का स्वागत 

मीडिया सूत्रों के अनुसार दीपवीर की शादी में आने वाले मेहमानों का स्वागत खास अंदाज में किया जा रहा है। शादी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वागत एक हाथ से लिखे कार्ड के द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी मेहमानों को स्वागत करने का यह अंदाज पसंद आया है। 

deepveer sangeet ceremony

दीपवीर वेडिंग 

इटली में शादी के बाद रणवीर और दीपिका इंडिया में दो रिसेप्शन पार्टी देंगे। मुंबई रिसेप्शन 28 नवंबर को होटल ग्रैंड हयात में होगा जो कि रात 8 बजे से शुरू होगा।

 

ये रिेसेप्शन पार्टी रणवीर सिंह के माता-पिता की तरफ से रखी गई है। वहीं 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी होगी जिसे दीपिका के माता-पिता होस्ट करेंगे। 

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।