
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। फिल्म टिकट खिड़की पर जबरदस्त कमाई कर रही है और इसमें रणवीर सिंह और बाकी एक्टर्स के काम की काफी तारीफ भी हो रही है। रणवीर सिंह की फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है और 600 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि एक्टर ने 'डॉन 3' छोड़ दी है। साल 2023 में 'डॉन 3' का टीजर आया था और इसमें रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को रिप्लेस किया था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया है। क्या 'धुरंधर' की सफलता के बाद एक्टर ने ऐसा फैसला लिया है या इसके पीछे कोई और वजह है, चलिए आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' की जबरदस्त सक्सेस को एज्वॉय कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो 'धुरंधर' की सफलता के बीच एक्टर ने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की फिल्म 'डॉन 3' छोड़ दी है। बताया जा रहा है कि रणवीर लगातार गैंगस्टर वाली फिल्में नहीं करना चाहते हैं और अब वो एक्शन रोल्स से हटकर कुछ और करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी है। इसके पीछे एक वजह यह भी बताई जा रही है कि रणवीर जय मेहता की फिल्म 'प्रलय' में नजर आने वाले हैं और वो पहले इस फिल्म को डेट्स देना चाहते थे। बता दें कि रणवीर के अपोजिट 'डॉन 3' में कियारा आडवाणी नजर आने वाली थीं, लेकिन उन्होंने भी इस फिल्म से किनारा कर लिया था हालांकि, उनकी एग्जिट की वजह उस वक्त उनकी प्रेग्नेंसी थी। फैंस रणवीर सिंह को 'डॉन 3' में देखने के लिए एक्साइटेड थे। ऐसे में इस खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है हालांकि, अभी इस बारे में कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। ऐसे में ये कोरी अफवाह भी हो सकती है। खबरों की मानें तो लीड एक्ट्रेस के तौर पर कृति सेनन को फाइनल किया गया है।
यह भी पढ़ें- Don 3 में कियारा आडवाणी की होगी एंट्री, पहली बार रणवीर सिंह संग करेंगी काम
View this post on Instagram
जब फिल्म 'डॉन 3' के टीजर में रणवीर सिंह नजर आए थे, तो इसे सोशल मीडिया पर काफी फीका रिस्पॉन्स मिला था और ज्यादातर यूजर्स का कहना था कि वो डॉन के किरदार में शाहरुख खान को ही देखना चाहते हैं। ऐसे में अब यह देखने लायक होगा कि रणवीर की एग्जिट के बाद क्या फिल्म 'डॉन 3' में शाहरुख खान वापसी करते हैं या फिर मेकर्स किसी नए चेहरे की तलाश करते हैं। शाहरुख खान फिलहाल 'किंग' की शूटिंग में बिजी हैं। एक्टर के बर्थडे पर इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था और इसे ऑडियंस ने बहुत प्यार दिया था। यह फिल्म साल 2026 में फ्लोर पर आएगी।
यह भी पढ़ें- SRK's Exit from Don 3: शाहरुख खान इस वजह से नहीं हैं DON 3 का हिस्सा, डायरेक्टर ने खुद किया खुलासा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Instagram/Ranveeer Singh
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।