herzindagi
deepika padukone  celebrates sister  birthday prakash padukone badminton  academy

दीपिका पादुकोण ने बहन अनिषा का बर्थडे, और पिता प्रकाश पादुकोण के खास दिन को ऐसे किया सेलिब्रेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने बहन अनिषा का बर्थडे और पिता प्रकाश पादुकोण के बैडमिंटन अकादमी के 25 वर्ष पूरे होने पर इस तरह खुशी ज़ाहिर किया।
Editorial
Updated:- 2020-02-04, 14:20 IST

बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हमेशा चर्चा में बनी रहती है। कभी अपने फैशन को लेकर, कभी अपने फिल्म को लेकर तो कभी अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह के साथ। इस बार दीपिका अपने बहन अनिषा और पिता प्रकाश पादुकोण को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक तरफ दीपिका ने अपने बहन अनिषा का बर्थडे सेलिब्रेट किया, तो दुसरे तरफ अपने पिता और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बैडमिंटन अकादमी के 25 वर्ष पूरे होने पर कई तस्वीर शेयर किया है, जिसे लेकर दीपिका पादुकोण फिर से एक बार खबरों में बनी हुई है।  

इसे भी पढ़ें: जब दीपिका पादुकोण ने एसिड को लेकर किया स्टिंग ऑपरेशन, पूरी खबर पढ़ें

deepika padukone  celebrates sister  anisha birthday prakash padukone badminton  academy inisde

हाल में ही दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर किया है। इस फोटो में दीपिका अपनी बहन अनिषा पादुकोण का जन्मदिन मानती हुई दिख रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा है ' हैप्पी बर्थडे मई पार्टनर इन फ्रेंच फ्राई'.. एक्चुअली यू आर ए फ्रेंच फ्राई'। दीपिका ने जैसे ही इस फोटो को शेयर किया उनके फैंस उबके बहन को जन्मदिन की बधाई देने लेगे।

 

बहन की बधाई सिर्फ उनके फैंस ने ही नहीं दिया। इस फोटो के निचे कई सेलेब्रिटी भी विश करते नज़र आए। ज़रीन खान ने लिखा 'हैप्पी बर्थडे..अनिषा पादुकोण' वही फैशन स्टाइलिश अनीता श्रॉफ अदजानिया ने भी 'हैप्पी बर्थडे..अनिषा पादुकोण'। इस फोटो को अभी तक लगभग 15 लाख लोगों ने लाइक्स किया है तो उतने ही कमेंट्स आए हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

Pappa, Your contribution to Badminton and Indian Sport is immeasurable! Thank You for your dedication,discipline,determination and years of hard work! We love you and are proud of you!Thank You for being you!❤️ #prakashpadukonebadmintonacademy #ppba #25years

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onFeb 1, 2020 at 11:17am PST

यह विडियो भी देखें

दीपिका अपने बहन की जन्मदिन की फोटो शेयर करने से पहले अपने पिता प्रकाश पादुकोण के बैडमिंटन अकादमी के 25 वर्ष पूरे होने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए अपने पिता की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया। फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा है ' बैडमिंटन और इंडियन स्पोर्ट में आपका योगदान बहुत ही सुखद है। आपके समर्पण, अनुशासन, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के वर्षों के लिए धन्यवाद । हम आपसे प्यार करते हैं और आप पर गर्व करते हैं। आपके होने के लिए धन्यवाद'।

deepika padukone  celebrates sister  anisha birthday prakash padukone badminton  academy inside

 

इस खास मौके पर दीपिका पादुकोण बेंगलुरु में अपनी छोटी बहन अनिषा पादुकोण का जन्मदिन मनाया। इस जन्मदिन की विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस विडियो में दीपिका केक में कैंडिल जला रही, तो वही उनकी बहन बगल में अपने परिवार के अन्य सदस्य के साथ खड़ी दिख रही है। इस विडियो में दोनों बहन ने वाइट ड्रेस पहन रखा है जो बेहद ही खूबसूरत लगा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी को लेकर बोली ये बात, पढ़े पूरी खबर


 

 

 

View this post on Instagram

Happy Happy Birthday my partner in french fry!🍟 Actually...YOU are a french fry! Okay Bye!!!😘😘😘 @anishapadukone

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onFeb 3, 2020 at 12:42am PST

अगर दीपिका के आने वाली फिल्म की बात करे तो, दीपिका बहुत ही जल्द फिल्म 83 में रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी। वही इसके बाद ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'द इंटर्न' में दिखने वाली है। हाल ने ही दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक ने काफी सफलता हासिल किया है। इस फिल्म के निर्देशक मेघना गुलज़ार ने दिल्ली के एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन से प्रेरित होकर बनाया है। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।