बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी का इंतजार खत्म होने वाला है। जी हां, हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह की शादी की। दोनों की शादी की चर्चाएं बहुत दिनों से बॉलीवुड के गलियारों में चल रही थीं। मगर, 13 नवंबर से 15 नवंबर के बीच इटली में होने वाली उनकी शादी के फंक्शन के बारे अब सभी जानना चाहते हैं। हम आज आपको दीपिका और रनवीर की शादी कुछ रोचक इनसाइड डीटेल्स देंगे।
2 नवंबर- दीपिका के बंगलूरू स्थित घर पर नंदी पूजा का आयोजन
4 नवंबर- रनवीर सिंह के मुंबई स्थित घर पर हल्दी सेरिमनी
10 नवंबर- दीपिका और रनवीर इटली के लिए हुए रवाना
13 नवंबर- इटली के वेडिंग वेन्यु लेक कोमो में दीपिका पादुकोण का महंदी फंक्शन
14 और 15 नवंबर- 14 तारीख को दीपिका और रनवीर की शादी और 15 नवंबर की शाम को रिसेप्शन होगा
18 नवंबर- दीपिका और रनवीर की इटली से वापसी
21 नवंबर- बंगलूरू में में रिसेप्शन
28 नवंबर- मुंबई में रिसेप्शन
Read more:दीपिका पादुकोण के मेकअप आर्टिस्ट से लें टॉप 5 ब्राइडल मेकअप टिप्स
बताया जा रहा है कि दिपिका पादुकोण और रनवीर की शादी दो अलग-अलग रिति रिवाजों से की जाएगी। 14 नवंबर को साउथ इंडियन तरीके से दोनों की शादी की जाएगी। गौरतलब हैं कि दीपिका पादुकोण एक साउथ इंडियन फैमिली को बिलॉन्ग करती हैं। वहीं 15 नवंबर को पंजाबी ट्रेडिशन से दीपिका और रनवीर की शादी की रस्में निभाई जाएंगी। 15 तारीख की शाम को शादी का रिसेप्शन भी रखा जाएगा।
यह विडियो भी देखें
दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह की शादी इटली के लेक कोमो में हो रही है यह सभी लोग जान चुके हैं। मगर, दोनों इस वक्त कहां रुके है इस बारे में लोगों को अलग-अलग जानकारी है। अधिकतर लोग मान रहे हैं कि दीपिका और रनवीर इटली के villa Del Balbianello में रुके हैं। जबकी वेडिंग इंश्योरेंस पॉलिसी प्रोसीजर के तहत दीपिका और रनवीर सिंह करेंटली इटली के लैविश होटल Four Seasons Hotel Milano में रुके हैं। इस होटल में दीपिका और रनवीर के अलावा उनके रेलेटिव्स और गेस्ट भी रुके हैं। जबकी होटल villa Del Balbianello में दीपिका और रनवीर की शादी की लगभग सारी रस्में अदा की जाएंगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि होटल Four Seasons Hotel Milano में एक रात रुकने का खर्च 83874 रुपए है।
Read More: रणवीर अपनी दुल्हन दीपिका के लिए करेंगे स्पेशल एंट्री, बस 1 दिन का और इंतजार
बॉलीवुड म्यूजीशियन संजय दास ने अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा है, “We have Reached Milan for a very special occasion of @deepikapadukone & @RanveerOfficial. I m Performing with @HarshdeepKaur along with Bobby pathak & firoz khan .” आपको बता दें कि यह परफॉर्मेंस 13 नवंबर को लेक कोमो में दीपिका और रनवीर की महंदी और संगीत की रस्म में होगी। हर्षदीप कौर ने दीपिका की फिल्म यह जवानी है दिवानी का ‘कबीरा’ गीत गाया था। हर्षदीप कौर ने दिलबरो, नच दे ने सारे आदि हिट गाने भी गाए हैं।
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वेडिंग का वेन्यू तो खास है ही साथ ही वेडिंग मेन्यू भी खास है। दीपिका और रनवीर की शादी में साउथ इंडियन, कॉन्टीनेंटल और इटालियन खाने के साथ ही बताया जा रहा है स्विस फूड भी होगा। इसके लिए खासतौर पर स्विस शेफ्स इटली बुलवाए गए हैं। इतना ही नहीं दीपिका को इटालियन बेकरी बहुत पसंद है इसलिए अंदाजा लगया जा रहा है कि दीपिका और रनवीर के वेडिंग मेन्यू में बहुत सारे बेकरी आइटम भी शामिल किए जाएंगे।
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के ऑल टाइम फेवरेट फैशन डिजाइनर सभ्यासाची मुखर्जी पर सभी की निगाहें टिकी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो दीपिका पादुकोण अपनी शादी के हर फंक्शन में सभ्यासाची द्वारा डिजाइन किया आउटफिट ही पहनेंगी। इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि दीपिका ने सभ्यासाची के ज्वेलरी कलेक्शन से ही ज्वेलरी भी चुनी है। वैसे इस बात पर कोई शक नहीं है कि दिपिका को फैशन डिजाइनर सभ्यासाची मुखर्जी से कितना लगाव है। दीपिका ने अपने शादी से जुड़े पहले फंक्शन यानी नंदी पूजा में भी सभ्यासाची द्वारा डिजाइन किया हुआ ऑरेंज कलर का सूट पहना था। इस फंक्शन में जो ज्वेलरी पहनी थी वह भी सभ्यासाची के ज्वेलरी कलेक्शन की थी। ऐसा कहा जा रहा है कि अपना ब्राइडल लहंगा भी दीपिका ने सभ्यासाची से ही डिजाइन करवाया है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।