Daughters Day: बेटियों को भगवान का दिया खास तोहफा मााना जाता है। कहते हैं कि जिस घर में बेटियां होती हैं, उसके आंगन में खुशियां ही खुशियां होती हैं इसलिए तो बेटी के पैदा होने पर कहा जाता है कि घर में लक्ष्मी आई है। बेटियां घर में रोशनी लेकर आती हैं और अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर घर-परिवार को जोड़ती हैं। बेटियां रिश्तों को निभाना भी जानती हैं और अपने दम पर अपनी पहचान बनाने का माद्दा भी रखती हैं। सभी बेटियों के लिए हर साल सितंबर में डॉटर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल ये दिन 28 सितंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा। चलिए आपको बताते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें जिन्हें जानकर आप भी इसका महत्व अच्छे से जान पाएंगे।
साल 2024 में ये दिन 22 सितंबर को सेलिब्रेट किया जाए। ये दिन पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन के लिए अलग-अलग थीम तैयार की जाएंगी। उसके हिसाब से इस खास तरीके से मनाया जाएगा।
हमारे समाज में लड़के और लड़कियों को लेकर भेदभाव अक्सर देखा गया है। इसी को हटाने के पहल की गई संयुक्त राष्ट्र ने उन्होंने लड़कियों को सम्मान देने और लोगों को उनका महत्व समझाने के लिए 11 अक्टूबर 2012 को इसकी पहल की और एक दिन बेटियों के नाम किया। संयुक्त राष्ट्र की इस पहल के बाद दुनियाभर में डॉटर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। भारत में हर साल ये दिन सितंबर के आखिरी रविवार में मनाया जाता है। इस बार ये 28 सितंबर को मनाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Daughter's day पर बॉलीवुड सेलेब्स ने स्पेशल तरीके से किया अपनी लाडली बेटियों को विश
इस दिन को मनाने का मकसद ये नहीं होता कि इस दिन हर बेटियों की तारीफ की जाएगी। बल्कि इस दिन को इसलिए सेलिब्रेट किया जाता है ताकि लड़कियों के प्रति लोगों को जागरुक कराया जा सके। उन्हें बेटी का सही महत्व बताया जा सके ताकि यही जागरुकता आगे जाकर वो समाज में फैलाएं और बेटियों के जीवन को एक नई पहचान दिलाए। इस दिन अलग-अलग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं जिसमें बेटियों से जुड़ी हर एक चीज को खुलकर बताई जाती है, ताकि हर कोई उन्हें उतना ही सम्मान और अधिकार दे सके जितना लड़कों को मिलता है।
समाज में बेटियों से जुड़े विचारों में बदलाव लाने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। इसका महत्व होता है लोगों को ये बताना कि आजकल के बदलते समय में लड़कियां उतनी ही सक्षम और निपुण हैं जितने लड़के हैं। वो हर तरह से काम करना जानती हैं। अगर आप बेटियों को पैदा होने का या फिर आगे बढ़ने का मौका देंगे तो इससे बेटियों को प्रोत्साहन मिलेगा। इसे दिन को मनाने का महत्व उन समाज के लोगों के लिए है जो आज भी बेटियों को सिर्फ एक बोझ मानता है। उनके विचारों को बदलने के लिए इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: Daughters Day Special: बेटी और बेटी की मां के रूप में मॉम ब्लॉगर एवं इंफ्लूएंसर हरप्रीत सूरी के रोचक सफर के बारे में जानें
इस साल आप भी अपनी बेटी के साथ मनाएं डॉटर्स डे। इनके लिए कुछ खास करें और इसको मनाने का महत्व हर किसी को समझाएं। इससे समाज में जागरूकता फैलाने और एक नई सोच समाज में पैदा होगी।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।