बेटियां अपने पेरेंट्स के लिए दुनिया का सबसे अनमोल आशीर्वाद हैं। इसलिए बेटियों को समर्पित यह स्पेशल डे हर साल सितंबर महीने के चौथे संडे को मनाया जाता है। इस साल यह 27 सितंबर को मनाया गया। हर बेटी के लिए ये स्पेशल दिन नेशनल डॉटर्स डे के रूप में जाना जाता है। इस स्पेशल डे पर सभी पेरेंट्स अपनी बेटियों को गिफ्ट और स्पेशल मैसेजेज से विश करते हैं। इस दिन को बॉलीवुड सेलेब्स ने भी काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर लगभग हर स्टार्स ने अपनी बेटियों को खास अंदाज में विश किया। दिल दहलाने वाले नोट को शेयर करने से लेकर कुछ प्यारी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करने तक, स्टार ने अपनी बेटियों के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया। मेगास्टार अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, काजोल और अजय देवगन से लेकर आयुष्मान खुराना तक, कई सितारों ने सोशल मीडिया पर डॉटर्स डे के मौके पर अपनी बेटियों के प्रति अपनी भावनाओं को शेयर किया। आइए सेलेब्स के कुछ स्पेशल मैसेजज के बारे में जानें।
Daughter's day पर बॉलीवुड सेलेब्स ने स्पेशल तरीके से किया अपनी लाडली बेटियों को विश
- Pooja Sinha
- Editorial
- Updated - 28 Sep 2020, 11:09 IST
1 अजय देवगन
अजय देवगन ने इस स्पेशल मौके पर अपनी बेटी न्यासा को स्पेशल तरीके से विश किया। उन्होंने बेटी न्यासा की एक फोटो शेयर करके पोस्ट में लिखा: "मेरी बेटी, न्यासा में बहुत कुछ है। मेरी सबसे तीखी अलोचक, मेरी सबसे बड़ी कमजोरी और ताकत भी। वह अब यंग हो चुकी है लेकिन मेरे और काजोल के लिए वह हमेशा बेबी गर्ल ही रहेगी। हैप्पी डॉटर्स डे।''
10 अदनान सामी
सिंगर अदनान सामी ने भी अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर की है। अदनान ने कैप्शन में लिखा, ''दुनिया की हर एक बेटी को हैप्पी डॉटर्स डे। आप हमारे लिए एक आशीर्वाद हैं।''
11 आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना ने डॉटर्स डे पर अपनी बेटी के लिए स्पेशल मैसेज शेयर किया है। आयुष्मान ने अपनी बेटी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''ये फोटो बहामास में क्लिक की गई 2020 के शुरुआत में। हमने सोचा था कि साल बहुत स्पेशल होगा और स्पेशल था। मुझे तुम्हारे साथ इतना वक्त बिताने का मौका मिला। हैप्पी डॉटर्स डे मेरी जान।''
12 जय भानुशाली
एक्टर जय भानुशाली ने अपने जीवन में बेटी होने के महत्व को समझाया है। इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, "बेटियां अपने माता-पिता के जीवन में सबसे सुंदर और जादुई रचनाएं हैं। एक बेटी अपनी मां और पिता के दिल को उज्ज्वल करती है और नरम करती है। वह इस धरती को एक बेहतर जगह बनाने के लिए रंग, ध्वनि और सुंदरता जोड़ती है। हैप्पी डॉटर्स डे।" आपने अपनी बेटी को कैसे विश किया? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
2 काजोल
काजोल ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए अपनी बेटी को डॉटर्स डे विश करने के लिए लिखा, ''मेरी प्यारी बेटी मुझे आपमें सबसे ज्यादा आपका यूनीक प्वाइंट ऑफ व्यू पसंद है। यह हमेशा मुझसे थोड़ा-सा अलग होता है और यह मुझे खुद को और बाकी सभी चीजों को बिल्कुल अलग तरह से दिखाता है और ऐसा करना मेरे लिए बहुत मुश्किल है।'' काजोल ने इसके साथ यह भी बताया कि उनकी इस फोटो को न्यासा ने क्लिक किया है।
3 अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने भी अपनी बेटी श्वेता बच्चन को स्पेशल डे विश करने के लिए उनके साथ दो फोटोज शेयर की हैंं। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''हैप्पी डॉटर्स डे, हर दिन समर्पित अपनी बेटी को।' एक फोटो में श्वेता बच्चन अपने पिता के गाल पर किस कर रही हैं और दूसरी में वह उनके कंधे पर सिर रखकर बैठी हैं।
4 शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी 7 महीने की बेटी के साथ फोटो शेयर की है। हालांकि इस फोटो में समिशा का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा है, ''कौन कहता है कि चमत्कार नहीं होता है, एक मेरे हाथों में मौजूद है। लाइफ एक ऐसा ही चमत्कार है, है ना? यही खुशी मैं आज #DaughtersDay पर मना रही हूं क्योंकि हमारी बेटी समीशा हमारे साथ है। निश्चित रूप से इसे मनाने के लिए एक दिन की आवश्यकता नहीं है। इतनी खूबसूरती से हमारी प्रार्थनाओं का जवाब देने और प्रकट करने के लिए भगवान को धन्यवाद, विशेष रूप से वियान, सदा आभारी रहेंगे। अपनी बेटियों को आज एक टाइट हग करना मत भूलना।''
5 नेहा धूपिया
नेहा धूपिया ने भी अपनी बेटी मेहर की एक प्यारी सी फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''शब्द कम पड़ जाते हैं आज और हर दिन मेरे छोटे से चैटर बॉक्स को 'डॉटर्स डे' मुबारक।
6 अक्षय कुमार
बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से बेटी नितारा के साथ फोटा शेयर की। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने नितारा को बधाई दी है। अक्षय कुमार ने एक फोटो शेयर की है जिसमें बेटी और डॉगी एक साथ नजर आ रहे हैंं और कैप्शन में लिखा, "तुम मेरे लिए परफेक्ट की परिभाषा हो और मैं तुम्हें बहुत-बहुत प्यार करता हूं। हैप्पी डॉटर्स डे मेरी बेबी गर्ल।''
7 कुणाल खेमू
एक्टर कुणाल खेमू ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी इनाया की तस्वीर शेयर करते हुए प्यार भरे पोस्ट में लिखा, ''जब दुनिया आपकी बाहों में फिट होती है और आप उसमें जीवन को ढाल सकते हैं, एक ही रिश्ता है जो जिदंगी भर मजबूत होता है, वह माता-पिता और उनके बच्चे के साथ शुरू होता है। सभी माता-पिता और सभी बेटियों को डॉटर्स डे की बधाई।'
8 सोहा अली खान
सोहा अली खान ने बेटी इनाया की क्यूट फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- ''तुम अपनी आंखों की चमक कभी मत खोना, जो तुम्हारे हर कदम में छलकती हैं या मेरी फेवरेट लिपस्टिक जो तुमने अपने जेब में छिपाई है।''
9 संजय दत्त
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों दुबई में अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैंं। इस खास मौके पर पत्नी मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमे संजय दत्त अपनी बेटी इकरा को लगे लगाया हुआ है। इस फोटो के मान्यता ने कैप्शन ने लिखा, #DaughtersDay।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।