बिग बॉस का शो हमेशा से ही कंट्रोवर्सी के लिए जाना जाता है। इस शो में जब तक विवाद न हो तब तक मनोरंजन का तड़का नहीं लगता है। अकसर घरवाले किसी न किसी कारण से शो छोड़कर जाने की बात कहते हैं। कई बार तो कंटेस्टेंट ने मेडिकल और प्रोफेशनल रीजन के चलते घर से अलविदा भी कहा है, लेकिन शो में एक नहीं बल्कि कई बार ऐसा हो चुका है कि सदस्यों ने बिग बॉस के घर की दीवार लांघने की कोशिश की है। क्या आप जानते हैं यह ट्रेंड की शुरुआत किसने की? और इसके पीछे कारण क्या था? अगर नहीं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
राहुल महाजन
View this post on Instagram
क्या आप जानते हैं बिग बॉस के घर की दीवार को लांघकर बाहर जाने का आइडिया कहां से आया है? शायद नहीं तो आपको बता दें कि सीजन 2 में पहली बार राहुल महाजन और उनकी गैंग जिसमें राजा चौधरी, जुल्फी और आशुतोष शामिल थे, इन्होंने यह ट्रेंड शुरू किया था।
जब वह ऐसा कर रहे थे तब उन्हें पकड़ लिया गया और घर से बाहर जाने को कहा। ऐसे में। राजा, आशुतोष और जुल्फी ने अपने इस बिहेवियर के लिए माफी मांगी, लेकिन राहुल महाजन ने ऐसा नहीं किया और उन्होंने घर से बाहर जाने का फैसला लिया।
शिवशिष मिश्रा
शिवाशिष मिश्रा बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा रह चुके हैं। शिवाशिषने घर में जमकर लड़ाइयां की हैं। उन्होंने भी घर से बाहर जाने की कोशिश की थी। हुआ कुछ यूं था कि किसी बात पर जैसलीन और उनकी बहस हो गई थी, इसके बाद शिवाशिषने घर की दीवार से कूदकर बाहर जाने का फैसला लिया, लेकिन वह ऐसा करने में नाकामयाब रहे।
इसे भी पढ़ें:ये हैं बिग बॉस शो के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले कुछ सवाल
कुशाल टंडन
View this post on Instagram
बिग बॉस के सीजन 7 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट कुशल टंडन भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। सीजन में कुशाल की एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी से लड़ाई हो गई थी और इस दौरान तनीषा ने कुशाल को पुश किया था।
कुशाल चाहते थे की तनीषा उनसे माफी मांगे, लेकिन इस पर बिग बॉस ने कोई रिएक्शन नहीं दिया और इसके बाद कुशाल ने बिग बॉस के घर से बाहर जाने की सोची।
इसे भी पढ़ें:ये हैं बिग बॉस शो की सबसे प्यारी जोड़ियां
अली कुली मिर्जा
View this post on Instagram
बिग बॉस के सीजन 8 में भी एक सदस्य ने रूफ टॉप के जरिए घर से बाहर जाने की कोशिश की। इस कंटेस्टेंट का नाम अली कुली मिर्जा है। अली और पुनीत के बीच काफी बहस हो गई थी। ऐसे में पुनीत ने बताया कि अली ने सोनाली और उपेन के बारे में कुछ बेहद ही आपत्तिजनक बात कही है।
यह जानने के बाद सोनाली को गुस्सा आ गया और उन्होंने अली को थप्पड़ मार दिया। गुस्से में अली ने अपना सूटकेस लिया और और घर की दीवार को लांघनेे की कोशिश करते हुए कहा की उन्हें सोनाली ने थप्पड़ मारा है और वह यह बात बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इस पर बिग बॉस ने सोनाली को हमेशा के लिए नोमिनेट कर दिया था।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों