चाहे आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रही हो या फिर होम लोन, कार लोन या फिर पर्सनल लोन, आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना बेहद जरूरी है। अगर क्रेडिट स्कोर कम होता है तो ऐसे में लोन मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपकी फाइनेंशियल पिक्चर के लिए बेहद जरूरी होता है।
क्रेडिट स्कोर वास्तव में तीन डिजिट का होता है, जो क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों या ब्यूरो द्वारा दिया जाता है। यह क्रेडिट स्कोर आपके द्वारा लिए गए लोन और उनकी रिपेमेंट के आधार पर तय होता है।
जब आप सही समय पर रिपेमेंट नहीं करते हैं, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर डाउन होता है। इससे आपको आगे लोन लेने में परेशानी होती है।
अमूमन यह देखने में आता है कि लोगों के मन में क्रेडिट स्कोर को लेकर कई तरह की गलतफहमियां होती हैं, जिन्हें लोग सच मानते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको क्रेडिट स्कोर से जुड़े मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में बता रहे हैं-
सच्चाई- यह क्रेडिट स्कोर से जुड़ा एक कॉमन मिथ है। अमूमन लोग यह सोचते हैं कि अगर वे अपना क्रेडिट स्कोर चेक करेंगे तो इससे उनका स्कोर कम हो जाएगा। जबकि ऐसा नहीं है। अपनी क्रेडिट रिपोर्ट और स्कोर पर समय-समय पर नज़र रखना एक अच्छी आदत है, जैसे हर 3-6 महीने में एक बार आप इसे चेक कर सकते हैं। (गूगल प्ले स्टोर के बारे में जानें)
यह आपको वास्तविकता के बारे में बताएगा। इस तरह, आप आवश्यकता पड़ने पर आपको अपने वित्तीय व्यवहार में सुधार करने में भी मदद मिलेगी। हां, यह ध्यान रखें कि अगर आप किसी लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे तो इसे एक हार्ड इन्क्वायरी माना जाता है। उस समय आपको क्रेडिट स्कोर कुछ समय के लिए कुछ हद तक कम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- व्हाट्सएप पर iOS यूजर्स ऐसे बना सकते हैं अपना चैनल
यह विडियो भी देखें
सच्चाई- इस बात में किसी तरह की सच्चाई नहीं है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी इनकम से क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है तो आप गलत है। क्रेडिट स्कोर अमूूमन पेमेंट हिस्ट्री, लोन,, क्रेडिट हिस्ट्री आदि चीजों से इफेक्ट होता है। (व्हाट्सएप के इन फीचर्स के बारे में जानें)
सच्चाई- यह भी एक मिथ है, जिसे सच नहीं मानना चाहिए। अच्छा क्रेडिट स्कोर यह बिल्कुल भी नहीं दर्शाता है कि आपकी इनकम अच्छी है। क्रेडिट स्कोर का आपकी आय से कोई लेना-देना नहीं है।
क्रेडिट स्कोर का उपयोग केवल आपके क्रेडिट रिस्क को मापने के लिए किया जाता है। भले ही आपकी इनकम कम हो, लेकिन अगर आपने लगातार अपने बिलों का भुगतान समय पर किया है और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा।
इसे भी पढ़ें- Whatsapp Features: टेलिग्राम की तरह अब वॉट्सएप में भी बन सकेंगे चैनल्स, यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे
सच्चाई- भले ही आप एक स्टूडेंट लोन ले रहे हैं, लेकिन फिर भी यह आपके क्रेडिट स्कोर को इफेक्ट करेगा। किसी भी तरह का लोन, फिर चाहे वह कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन या फिर स्टूडेंट लोन हो, आपके क्रेडिट स्कोर पर असर डालता है। इसलिए, अपने लोन को समय से चुकाएं और एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।