herzindagi
yellow bathroom tiles with this red fruit

बाथरूम के पीले टाइल्स को अब मिनटों में चमकाएगा ये खास फल, जान लें आसान तरीका

बाथरूम के पीले टाइल्स को अब चमकाने का तरीका आसान हो गया है। चलिए जानते हैं इसे साफ कैसे किया जाएं।   
Editorial
Updated:- 2024-09-04, 11:30 IST

अगर आपके बाथरूम के टाइल्स भी पीले हो चुके हैं, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। बाजार में मिलने वाले केमिकल्स से बेहतर है कि आप एक नेचुरल उपाय अपनाएं। एक खास फल की मदद से आप मिनटों में अपने बाथरूम के टाइल्स को चमका सकते हैं। आइए जानते हैं इस खास फल के बारे में और इसे इस्तेमाल करने का आसान तरीका भी जान लें। 

टाइल्स को चमकाने के लिए किस फल का इस्तेमाल करें

टमाटर को क्लीनर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। टमाटर का इस्तेमाल हम सभी रोजाना की लाइफ में करते हैं। ऐसे में टमाटर की मदद से आप अपने गंदे और पीले हुए टाइल्स की मदद से आप आसानी से चमका सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप टमाटर का इस्तेमाल टाइल्स को चमकाने के लिए कैसे कर सकती हैं। 

सफाई करने का तरीका

how to clean bathroom tiles in home

  • टमाटर को क्लीनर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए 2 टमाटर लेना होगा। 
  • पानी और टमाटर को पीस लें। 
  • इसके बाद आप अब इसका इस्तेमाल सफाई के लिए कर सकती हैं। 
  • टमाटर के पेस्ट को कुछ देर के लिए फर्श पर लगाकर छोड़ दें। 

इसे भी पढ़ें- Bathroom Smell Problem: सफाई के बाद भी बाथरूम की गंदी बदबू ने मुश्किल कर दिया है घर में रहना? आजमाएं लौंग से जुड़े ये Easy Hacks

  • इसके बाद सॉफ्ट ब्रश की मदद से आप अपने टाइल्स की सफाई करें। 
  • ऐसे में आपका गंदा टाइल्स मिनटों में चमकने लगेगा। 
  • ग्रेनाइट जैसे पत्थरों पर आपको टमाटर का इस्तेमाल नहीं करना है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- घर के बाथरूम को देना है लग्जरी लुक, तो अपनाएं ये मजेदार टिप्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit - freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।