Children's Day Quotes & Status In Hindi: भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर चिल्ड्रन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। चाचा नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था, इसी वजह से उनके जन्मदिन पर बच्चों के लिए बाल दिवस यानी चिल्ड्रन्स डे मनाया जाता है।
बचपन एक बेहद अनमोल खजाना होता है, इससे जुड़ी यादें व्यक्ति को भावुक कर देती हैं। ऐसे में बच्चों से लेकर बड़ों के लिए बाल दिवस खास मौका होता है। ऐसे में इस दिन अपनों को शुभकामनाएं देकर आप उन्हें कुछ पल खुशी के दे सकती हैं। अगर आप भी चिल्ड्रन्स डे मौके पर फ्रेंड्स और फैमिली के साथ बच्चों को शुभकामनाएं भेजना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए खास विशेज लेकर आए हैं, जो आपकी मदद कर सकती हैं।
ऐसे में बाल दिवस के मौके पर अपने बच्चों को शुभकामनाएं जरूर दें और अपनों को कुछ खास मैसेज भेजकर बचपन के उन सुहावने दिनों को याद दिलाएं।
1.बच्चे (बच्चों को हैंडल करें के लिए टिप्स) हैं देश की प्रगति का आधार
करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
2.न रोने की वजह होती है,
ना हंसने का कोई बहाना।
ऐसा होता है बचपन,
जो मुझे खुलकर है बिताना।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
3.वो बचपन का जमाना था
जो खुशियों का खजाना था।
चांद पर जाने की चाहत थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
इसे जरूर पढ़ें - इन तरीकों को अपनाकर बच्चे को फील करवाएं बेहद खास
4. वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
5.जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
6.बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना!
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
इसे जरूर पढ़ें - अपने पैरेंट्स से ये नेगेटिव चीजें सीख सकते हैं बच्चे
7.सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों (पेरेंटिंग टिप्स) को हंसाते चाचा नेहरू,
दिल के भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
8.वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई,
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे!
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
9.दौड़ने दीजिए खुले मैदानों में,
इन नन्हें कदमों को
जिंदगी बहुत तेज भगाती है मित्र,
बचपन गुजर जाने के बाद!
बाल दिवस की बधाई।
10.ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी!
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
11.दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन;
दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है.
बाल दिवस की बधाई।
12.ना सुबह की खबर, ना शाम का ठिकाना
ना सुबह की खबर, ना शाम का ठिकाना,
थक हार कर स्कूल से घर आना, खेल-खेल में बहुत कुछ सीख जाना
हैप्पी चिल्ड्रन डे!
13.आपके जीवन का हर दिन खुशियों और मुस्कान के साथ शुरू हो,
ठीक वैसे ही जैसे बचपन में शुरू हुआ था।
आपको बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
14.रोना, खेलना या हंसना कभी बंद न करें; यह आपके बचपन का सिर्फ एक हिस्सा है जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे।
हैप्पी बाल दिवस!
15. आपका बचपन यूं ही बना रहे,
दिल में हर दिन रौनक बनी रहे,
चेहरे पर इस मैसेज को देख हमेशा मुस्कान बनी रहे।।
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे
16. बचपन है सुहावना,
यादें हैं नाजुक खिलौना,
इनको नहीं कभी खोना।।
हेप्पी चिल्ड्रन्स डे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image Credit - Herzindagi.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।