देश में छठ पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, दिल्ली आदि शहरों में छठ पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस पावन पर्व में शाम को सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा और सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य देने का विधान है। इस साल 30 अक्टूबर को छठ पूजा है।
इस ख़ुशी के मौके पर लोग एक से दो सप्ताह पहले से ही शुभकामनाएं और संदेश भेजने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को छठ पूजा पर बधाई संदेश देना चाहते हैं तो इन चुनिंदा संदेशों को भजे सकते हैं।
1-गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नींबू और कद्दू,
बांटे घर-घर लड्डू और प्यार
शुभ छठ पूजा!
2-खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे आपकी शान,
छठ पूजा की आपको शुभकामनाएं!
3-इस छठ पूजा में
जो आप चाहे वो आपका हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रात रोशन हो,
कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,
छठ पूजा मुबारक हो मेरे यार!
इसे भी पढ़ें:छठ पूजा की डलिया में क्या- क्या महत्वपूर्ण सामग्री होती हैं?
4-मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार।
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!
5-सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर,
छठ-पूजा आपके लिए बने समृद्धि का त्योहार
छठ पूजा की बधाई!
6-पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
यह विडियो भी देखें
चालों मानते हैं छठ पूजा का त्योहार!
छठ पूजा की बधाई!
7-आया है भगवान सूर्य का रथ
आने वाला है वपन छठ
मिले आपको सुख और संपत्ति अपार
छठ की शुभकामनाएं करे स्वीकार!
8-छठ पूजा के महापर्व पर छठ मां की जय हो,
धन-धन समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आप की विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें:पहली बार कर रहे हैं छठ तो पहले से जुटा लें ये सामग्री
9-दा दूर रहो गम की परछाईयों से
सामना न हो कभी दुखों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
10-छठ का मतलब है सूर्य की पूजा,
मिलकर हम सब भगवान सूर्य का
शुक्रिया मानते हैं,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
11-छठी मैया पूर्ण करें आपकी हर मनोकामना,
दिल से हम दे रहे हैं आपको ये शुभकामना
हैप्पी छठ पूजा।
12-छठ पूजा आये बनके उजाला,
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान छठी मैया
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
13-निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
दिल से एक दुसरे को याद करें,
छठ पूजा की शुभकामनाएं!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।