herzindagi
image

अप्रैल में ही सूख रहा है अपराजिता का पौधा? जड़ के पास डालें घर पर इन चीजों से बनी खाद, नीले-नीले फूलों से लद जाएगी बेल

Aparajita Plant Homemade Fertilizer: अप्रैल की गर्मी में अपराजिता बेल को सूखने से बचाने के पौधे को सही पोषण और देखभाल करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप अपने घर में मौजूद कुछ चीजों से होममेड खाद बना सकते हैं। बस थोड़ी मेहनत और थोड़ा ध्यान देकर आप अपराजिता की बेल में फिर से नीले-नीले फूल देख सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-08, 14:08 IST

अप्रैल की तेज गर्मी में पौधों की हालत बिगड़ने लगती है। कई पौधे मुरझाने लगते हैं। अगर आपकी अपराजिता की बेल मुरझाने लगी है, तो ये चिंता की बात हो सकती है। हालांकि, गर्मी के मौसम में पत्तियों का पीला पड़ना, बेल का सूखना या पौधे से फूलों का न निकलना, ये संकेत पौधे को खास पोषण देने की ओर इशारा करते हैं। सही पोषण, खाद और देखभाल से आप अपने अपराजिता के पौधे में सैकड़ों फूल देख सकते हैं।

अगर अप्रैल में ही आपकी अपराजिता बेल सूखने लगी है और उसमें फूल नहीं आ रहे या इसकी बेल बहुत कमजोर दिख रही है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके होममेड खाद बना सकते हैं। इससे अपराजिता बेल हरा-भरा और फूलों से लद सकता है।

अपराजिता को सूखने से रोकने के लिए घर में इन चीजों से बनाएं खाद

Aparajita plant care tips in summer

अपराजिता के पौधे के लिए आपको महंगी फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं है। आपके घर में ही मौजूद फिटकरी और एलो वेरा से आप एक ऐसी जैविक खाद तैयार कर सकते हैं, जिससे अपराजिता की बेल फिर से नीले-नीले फूलों से भर जाएगी। फिटकरी, मिट्टी को बैलेंस करता है और उसमें मौजूद हानिकारक कीटाणुओं को खत्म करता है। साथ ही, जड़ सड़न को रोकने में मदद करता है। एलो वेरा जेल एक नेचुरल ग्रोथ बूस्टर है, जो एंटीफंगल गुणों के कारण जड़ों को बीमारियों से बचाता है। साथ ही, पौधे को हाईड्रेशन देता है और गर्मी में बेल को ठंडक देता है। हालांकि, इससे पहले आपको खाद बनाने की विधि के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- Aparajita Plant Fertilizer: चाय पत्ती के साथ मिलाएं घर में मौजूद ये फ्री की चीजें और देखें अपराजिता के पौधे में जादू

घर पर ऐसे बनाएं फिटकरी-एलो वेरा की खाद(How To Make Homemade Fertilizer For Aparajita Plant)

homemade fertilizer for aparajita plant

  • एक लीटर पानी को हल्का गुनगुना करें।
  • उसमें फिटकरी घोल दें और अच्छे से मिला लें।
  • फिर, उसमें एलो वेरा जेल डालें और मिक्स कर दें।
  • बस अपराजिता के पौधे के लिए 100 प्रतिशत नेचुरल होममेड खाद बनकर तैयार है।
  • आप इसका पौधा में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- चाय से भी जल्दी बन जाएगी अपराजिता पौधे के लिए राख से खाद, खिले-खिले आएंगे फूल

अपराजिता के पौधे में जड़ के पास कैसे डालें खाद?

chemical free fertilizer for aprajita plant

  • अपराजिता के पौधे की पास वाली मिट्टी को खुरच कर ढीला कर लें।
  • इसके बाद, घर पर एलो वेरा और फिटकरी से बनी खाद को अपराजिता की जड़ के पास डाल दें।
  • इस घोल को सप्ताह में एक बार अवश्य डालें।
  • इस तरह लगातार एक महीने तक करने से ही आपको पौधे में फर्क दिखने लगेगा।

इसे भी पढ़ें- अपराजिता के पौधे में लद जाएंगे ढेरों फूल, अपनाएं सोशल मीडिया की वायरल सीक्रेट ट्रिक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।