Jasmine Plant Fertilizer: मोगरे के पौधे में 1 कप डालें ये स्पेशल घोल, हफ्ते में मात्र 2 बार डालने से ही अनगिनत फूलों से भर जाएगा प्लांट

Jasmine Plant Chemical Free Fertilizer: अगर आपका मोगरे का पौधा बढ़ नहीं रहा या उसमें फूल कम आ रही हैं, तो आपको इसे सही पोषण देने की जरूरत है। इसमें महंगे केमिकल फर्टिलाइजर की जगह आप घर पर बने एक खास जैविक घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए हम आपको ऐसे ही एक स्पेशल घोल के बारे में बताते हैं, जिससे आपका पौधा हरा-भरा और फूलों से लद सकता है।
image

Natural Homemade Fertilizer For Jasmine Plant: आपके बगीचे में लगा मोगरे का पौधा अगर ज्यादा फूल नहीं दे रहा या उसकी ग्रोथ बहुत धीमी हो गई है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप इसे वापस हरा-भरा बनानने के लिए घरेलू तकरीब अपना सकते हैं। दरअसल, हम यहां आपको एक ऐसे देसी जैविक घोल के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने मोगरे के पौधे को फूलों से भर सकते हैं। इस स्पेशल घोल में कुछ नेचुरल चीजों को मिलाकर आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं। इससे पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलने के साथ-साथ ग्रोथ भी अच्छी हो जाती है। आइए इस आर्टिकल में उस स्पेशल घोल को तैयार और इस्तेमाल करने के बारे में बताते हैं, ताकि आपका मोगरा हर मौसम में खूबसूरत और खिला-खिला बना रहे।

मोगरे के पौधे के लिए केमिकल फ्री घोल बनाने की सामग्री (Ingredients For Homemade Liquid Fertilizer)

Jasmine plant care tips

  • चावल का पानी (Rice Water)– पौधे के लिए जरूरी पोषक तत्व देता है।
  • गुड़ (Jaggery)– मिट्टी में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाता है, जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है।
  • खट्टा दही (Curd)– मिट्टी में नाइट्रोजन बढ़ाता है, जिससे पौधे में मोगरे के फूल ज्यादा खिलते हैं।
  • फिटकरी (Alum)– मिट्टी का pH बैलेंस करता है, जिससे पौधे को पोषक तत्व अच्छे से मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें-Jasmine Plant: मुरझाए हुए मोगरे में डालें ये ठंडी खाद, फूलों से लद सकती है डाली

कैसे तैयार करें स्पेशल घोल? (How To Make Chemical Free Liquid Fertilizer For Jasmine)

  • एक बाल्टी में 1 लीटर पानी लें और इसमें 1 कप चावल का पानी मिलाएं।
  • फिर, इस बर्तन में 1 चम्मच गुड़ डालकर उसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि यह पानी में अच्छी तरह घुल जाए। अब, इसी बाल्टी में 2 चम्मच खट्टा दही डाल दें।
  • दही डालने के बाद, इस बर्तन में एक छोटा टुकड़ा फिटकरी घोल लें।
  • इस मिश्रण को 24 घंटे तक ढककर ऐसे ही छोड़ दें, ताकि यह अच्छे से फर्टिलाइज हो जाए।
  • समय पूरी होने के बाद, इसके ढक्कन को हटाकर एक स्टीक की मदद से अच्छी तरह हिलाएं।
  • बस आपकी यह लिक्विड खाद बनकर पूरी तरह से तैयार है।

इसे भी पढ़ें-मोगरे के पौधे के लिए टॉनिक से कम नहीं है ये खाद, यकीन नहीं तो आजमा सकते हैं आप

मोगरे के पौधे में लिक्विड खाद कैसे डालें?

Organic fertilizer for plant

  • सबसे पहले पौधे की जड़ के पास वाली मिट्टी की स्टीक की मदद से गुड़ाई करें।
  • फिर, आपके द्वारा तैयार इस घोल का एक कप लेकर मोगरे के पौधे में डाल दें।
  • ध्यान रहे इस घोल को हफ्ते में सिर्फ 2 बार पौधे की जड़ों में डालना है।
  • 15 दिनों में ही आपको मोगरे में नई कलियां और फूल दिखने लग सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-इस 1 चम्मच जादुई चीज से मोगरे का पौधा देगा भरपूर फूल, बस जान लें इस्तेमाल का तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP