herzindagi
best fertilizer for tulsi plant

Tulsi Plant में केले के छिलकों का पाउडर डालने से क्या होता है?

Tulsi Plant: अगर आपका तुलसी का पौधा भी बदलते मौसम के साथ मुरझाने लगा है या फिर ग्रोथ अच्छी नहीं हो रही है, तो आप इसके लिए केले के छिलकों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-29, 15:29 IST

Tulsi Plant: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधों को बेहद पवित्र और पूजनीय माना जाता है। यह पौधा औषधि गुणों से भी भरपूर माना जाता है। यही कारण है कि तुलसी का पौधा लगभग हर आंगन में अवश्य ही मौजूद होता है। हालांकि, कई बार मौसम बदलने के कारण पौधे सूखने लगते हैं या फिर इसकी ग्रोथ अच्छे से नहीं हो पाती है। यही नहीं, तुलसी के पौधे में कभी-कभी कीड़े भी लग जाते हैं, जो धीरे-धीरे पूरे पौधे को खराब कर देते हैं। ऐसे में, तुलसी के पौधे का अच्छी तरह से ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको कहीं बाहर से खाद आदि लाने की जरूरत नहीं। बल्कि आप घरेलू नुस्खे को अपना कर भी इसे देखभाल कर सकती हैं। इसी सिलसिले में आज हम आपको यहां तुलसी के पौधे में केले के छिलके को यूज करने के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं कि केले के छिलकों का पाउडर बनाकर उसमें इस्तेमाल करने से क्या फायदे होते हैं।

केले के छिलकों के पाउडर से कैसे तैयार करें खाद?

banana peel powder fertilizer

केले के छिलकों का फर्टिलाइजर के तौर पर पौधे में इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए सबसे पहले केले के छिलकों को धूप में 3-4 दिन तक सुखाकर उसका पाउडर तैयार कर लें। अब, इस पाउडर की 2 चम्‍मच, एक चम्‍मच हल्‍दी और 1 चम्मच चाय की पत्ती लेकर इसे एक कटोरी में मिक्‍स कर लें। अब, यह होम मेड फर्टिलाइजर बनकर तैयार है। इसे आप तुलसी के पौधे में डाल सकती हैं।

केले के छिलकों का पाउडर तुलसी के पौधे में डालने से क्या होता है?

how to keep tulsi plant healthy

तुलसी के पौधे में केले के छिलकों का पाउडर डालने से पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है। बस ध्यान रखें कि जब भी आप अपनी तुलसी में ये फर्टिलाइजर डालें, तो तुलसी वाले गमले की मिट्टी सूखी होनी चाहिए। केले के पाउडर से बने इस खाद का इस्तेमाल करने से पौधे में हरियाली आने के साथ इसमें मंजरी आनी भी शुरू हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- Tulsi PLant: तुलसी के गमले की पुरानी मिट्टी का क्या करना चाहिए?

इन बातों का रखें ख्याल

npk fertilizer for tulsi plant

  • अगर आप अपने तुलसी के पौधे में बहुत ज्यादा खाद देते हैं, तो रुक जाइए। आपको इसमें अधिक उर्वरक देने की जरूरत नहीं है।
  • इसके अलावा, अगर आप गोबर का खाद डालते हैं, तो कभी भी इसमें गिले गोबर का इस्तेमाल न करें।
  • बहुत ज्यादा पानी भी देने से बचना चाहिए। इससे फंगस लगने का खतरा बढ़ जाता है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- मंदिर में लगी तुलसी की पत्तियों को जरूर लाएं घर, मिलेंगे ये लाभ

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।