herzindagi
image

वीकेंड पर सीलिंग फैन में लगे जालों को इन देसी ट्रिक से करें साफ, नहीं पड़ेगी सीढ़ियों की जरूरत

हफ्ते भर भाग-दौड़ के बीच कई सारे काम पेंडिंग रह जाते हैं और ऐसे कामों को अक्सर लोग वीकेंड पर करने की टाल देते हैं। इसी में से एक है- घर के सीलिंग फैन की सफाई करना। अगर आपके कमरे के पंखों में भी जाले बैठ गए हैं, तो चलिए हम आपको इसे फटाफट साफ करने का आसान तरीका बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-28, 18:30 IST

घर की साफ-सफाई अक्सर हम समय रहते कर लेते हैं, लेकिन हर रोज सीलिंग फैन की सफाई करना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में, अमूमन लोग इसे वीकेंड पर टाल देते हैं। दरअसल, घर के पंखे पर धूल-गंदगी लगातार पड़ने से उसपर जाले लग जाते हैं, जिसे समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी है। इसे क्लीन करना कई लोगों को काफी मुश्किल लगता है और लोग इसे इग्नोर कर देते हैं। इसी वजह से साफ-सुथरा पंखा भी काला हो जाता है। हालांकि, कमरे के पंखे को साफ करना इतना भी कठिन काम नहीं है। अगर आपके घर के पंखे पर भी जाले लग गए हैं, तो आप इसे साफ करने के लिए कुछ देसी जुगाड़ अपना सकते हैं। यहां, हम आपको पंखा साफ करने के लिए एक ऐसा होममेड क्लीनर बनाना बताएंगे, जिससे आपका पंखा बिल्कुल नया जैसा हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- विनेगर में इन 4 चीजों को अलग-अलग तरीकों से मिलाकर साफ कर सकते हैं सीलिंग फैन, जानिए पूरा प्रोसेस

सीलिंग फैन साफ करने के लिए ऐसे बनाएं क्लीनर

how to clean dirty ceiling fan

सीलिंग फैन पर लगे जाले को साफ करने के लिए क्लीनर अगर होममेड क्लीनर बनाना चाहते हैं, तो आपको एक बाल्टी में पानी, नमक, आधा कप नारियल का तेल और थोड़ा सा विनेगर और डिटर्जेंट मिलाकर एक घोल तैयार कर लेना है। इस मिश्रण की मदद से आप आराम से पंखे को साफ कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- Ceiling Fan की सफाई के लिए घर पर ही इन 3 चीजों से बनाएं क्लीनिंग स्प्रे

घर के सीलिंग फैन की सफाई कैसे करें?

ceiling fan cleaning tips

  • सीलिंग फैन पर लगे जाले को क्लीन करने के लिए सबसे पहले एक सूखे कपड़े को एक डंडे में बांध कर पंखे के सारे ब्लेड को साफ कर लें। ध्यान रहे इस दौरान जल्दबाजी में कोई तार ना टूटे, इसलिए संभाल कर साफ करें। 
  • इसके बाद, डंडे में बंधे कपड़े को बदलकर उसमें एक साफ कपड़ा लगा दें। 
  • फिर, इस कपड़े को मिश्रण में भिगोकर पंखे की अच्छी तरह सफाई कर दें। 
  • अगर नीचे से साफ नहीं हो रहा है, तो एक कुर्सी पर चढ़कर भी आप अपने पंखे को अच्छी तरह से रगड़कर साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको सीढ़ी लगाने की जरूरत नहीं है।
  • सफाई से जुड़े कुछ और टिप्स जानने के लिए आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- महज एक रुपये में चमक जाएगा आपका धूल वाला पंखा, जान लें ये मजेदार तरीका


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।