सस्ते में ब्लैंकेट और गद्दे खरीदने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये मार्केट्स, आप भी करें एक्सप्लोर

अगर आप सर्दियों के लिए सस्ते में ब्लैंकेट और गद्दे खरीदना चाहते हैं, तो आपको भी इस मार्केट्स को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

cheap blanket markets in delhi

Best blanket markets in delhi: देश लगभग हर हिस्से में सर्दियों का मौसम स्टार्ट हो चुका है। जैसे-जैसे कड़ाके की ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे घरों में मोटे-मोटे ब्लैंकेट और गद्दे भी निकालना स्टार्ट हो चुका है।

ब्लैंकेट और गद्दे सिर्फ ठंड से बचाते ही नहीं है, बल्कि बेड भी गर्म रखते हैं। जिनके पास मोटे-मोटे ब्लैंकेट और गद्दे नहीं है, वो सस्ते-सस्ते मार्केट की तलाश में है, जहां से बेस्ट क्वालिटी का कम्बल और गद्दे खरीद सकें।

इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली में मौजूद कुछ ऐसे मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सस्ते दामों पर एक से एक बेहतरीन और मोटे-मोटे ब्लैंकेट और गद्दे खरीद सकते हैं। आइए इन मार्केट्स के बारे में जानते हैं।

आजाद मार्केट

cheapest aazad blanket markets in delhi

अगर आप सस्ते से सस्ते दाम पर एक से एक बेहतरीन और बेस्ट क्वालिटी का कम्बल और गद्दा खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपको सबसे पहले आजाद मार्केट पहुंच जाना चाहिए।

आजाद मार्केट के राम मंदिर के सामने मौजूद दुकानों से से आप बेस्ट क्वालिटी के कम्बल और गद्दे करीब 500 रुपये के अंदर में खरीद सकते हैं। यहां सिर्फ कम्बल या गद्दे ही नहीं, बल्कि वूलन बेडशीट भी करीब 200-250 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं। यहां आपको हजार से भी अधिक वैरायटी के कम्बल, गद्दे या वूलन बेडशीट मिल जाएंगी।

  • पता- आजाद मार्केट, राम मंदिर के सामने

इसे भी पढ़ें:नोएडा की इन मार्केट्स में मिलता है सारा सामान, जमकर करें शॉपिंग

चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली

cheapest blanket markets in old delhi

दिल्ली में शॉपिंग करने की बात होती है, तो चांदनी चौक का नाम शामिल न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। चांदनी चौक एक ऐसा मार्केट है, जहां खाने-पीने से लेकर पहनने और ओढ़ने तक के पकडे बहुत कम दाम पर आसानी से मिल जाते हैं।

चांदनी चौक गर्म पकड़ों के लिए भी बेस्ट मार्केट माना जाता है। यहां ऐसी कई दुकान मौजूद हैं, जहां से आप आधे दाम पर ब्लैंकेट, गद्दे या फिर वूलेन बेडशीट खरीद सकते हैं। कत्यानी टेक्सटाइल, बीएनएस एंटरप्राइज या फिर भोला नाथ सेठ ब्लैंकेट दुकान से खरीदारी कर सकते हैं। यहां ब्रांडेड ब्लैंकेट, गद्दे या फिर वूलन बेडशीट 1000-1500 रुपये के अंदर मिल जाएंगी।

  • पता-चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली, नई सड़क

सीलमपुर कंबल मार्केट

cheapest silampur blanket markets in delhi

दिल्ली का सीलमपुर मार्केट काफी प्रसिद्ध मार्केट माना जाता है। इस मार्केट में दिल्ली के हर कोने से लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं। सीलमपुर मार्केट में खाने-पीने से लेकर कपड़े की शॉपिंग के लिए बेस्ट मार्केट माना जाता है।

अगर आप आधे दाम पर ब्रांडेड ब्लैंकेट, गद्दे या फिर वूलेन बेडशीट खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपको सीलमपुर मार्केट पहुंच जाता चाहिए। यहां सिंगल या डबल बेडशीट ब्लैंकेट, गद्दे या फिर वूलेन बेडशीट 2000 रुपये के अंदर मिल जाते हैं। इस मार्केट से गर्म कपड़े जैसे-जैकेट या स्वेटर ही बहुत कम पैसे में खरीद सकते हैं।

  • पता-सीलमपुर मार्केट

इसे भी पढ़ें:फर्नीचर लेना है तो नोएडा के इन सस्ते मार्केट और स्टोर को करें एक्सप्लोर


सरोजिनी नगर मार्केट

blanket markets in delhi

सरोजिनी नगर मार्केट के बारे में अधिक बताने की जरूरत नहीं है। यह दिल्ली का एक ऐसा मार्केट है जहां लोग सबसे अधिक शॉपिंग करने के लिए पहुंचते हैं। यह मार्केट लेटेस्ट ट्रेंड के लिए काफी फेमस है। यह सस्ते सामानों के लिए भी काफी फेमस है।(ये हैं भारत के सबसे सस्ते मार्केट!)

अगर आप सस्ता से सस्ता ब्लैंकेट, गद्दे या फिर वूलन बेडशीट खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपको यहां जरूर पहुंचना चाहिए। सरोजनी नगर मार्केट में करीब 1500 रुपये के अंदर ब्लैंकेट या गद्दे मिल जाएंगे। इस मार्केट से गर्म कपड़े जैसे-जैकेट या स्वेटर ही बहुत कम पैसे में खरीद सकते हैं।

  • पता-साउथ दिल्ली

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP