आपका नाम अंग्रेजी के U अक्षर से शुरू होता है तो जानें अपनी पर्सनैलिटी

U Name Personality Traits: अगर आपका नाम अंग्रेजी के U अक्षर से शुरू होता है तो आपकी पर्सनैलिटी ख़ास ही सकती है। आइए जानें आपके व्यक्तित्व की कुछ खूबियों के बारे में जो आपको अलग बनाती हैं। 

u name people personality traits

आपके नाम का पहला अक्षर एक आपकी कई खूबियों और खामियों का आइना दिखाता है। यूं कहा जाए कि इससे आपके बारे में कई बातें पता चलती हैं और आपके भविष्य के बारे में भी जानकारी दे सकता है।

जब भी कोई आपका नाम बोलता है तो इसके कई शाब्दिक रूप हो सकते हैं और इसके आपके लिए अलग मतलब भी हो सकते हैं। नाम के पहले अक्षर की ध्वनि शक्तिशाली ऊर्जाओं के साथ ब्रह्मांड में कंपन करती है।

ये ऊर्जाएं हमारे जीवन में बदलाव लाने में मदद करती हैं और जीवन को सुचारु बनाए रखती हैं। आपका नाम राशि और नक्षत्र के माध्यम से कई ग्रहों से मेल खाता है और आपके बारे में कई अच्छी बातें बताता है।

पिछले कुछ दिनों से हम नाम के पहले अक्षर से आपकी पर्सनैलिटी के बारे में कई बातें बता रहे हैं। आइए आज उसी क्रम में ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कि आपका नाम अंग्रेजी के U अक्षर से शुरू होता है तो जानें अपना व्यक्तित्व।

सकारात्मक दृष्टिकोण

positive attitude on work

इस अक्षर वाले नाम के लोग दृढ़ संकल्प, जीवन से ज्यादा हासिल करने वाले, कुछ नई बातें सिखाने वाले और दूसरों से अच्छी चीजें सीखने वाले होते हैं। ये जीवन में नई चीजें सीखना चाहते हैं। आम तौर पर ये नए अनुभवों को लेकर उत्साहित रहते हैं।

आप उनमें से हैं जो हमेशा अच्छे दिखना चाहते हैं और अपने पहनावे के साथ अपने रहन-सहन पर भी ज्यादा समय खर्च करते हैं। ये वर्तमान में जीना और जीवन के सुखों का आनंद लेना चाहते हैं। अगर आपका नाम भी इसी अक्षर से शुरू होता है तो आप आम तौर पर भविष्य के बारे में ज्यादा परवाह नहीं करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: आपका नाम S से शुरू होता है तो जानें अपनी पर्सनैलिटी

रिश्तों को संजोना जानते हैं

आप उनमें से हैं जो रिश्तों की देखभाल करने वाले होते हैं। आप आमतौर पर प्यार और दया के साथ रिश्तों को पोषित करना पसंद करते हैं। आपकी विशाल हृदय वाली आभा अनेक लोगों को आपकी ओर आकर्षित करती है। आप बाहर से गंभीर दिखते हैं, लेकिन अंदर से आपका व्यवहार बहुत ही नरम है। कभी-कभी आप थोड़े जिद्दी भी हो सकते हैं जो आपको परेशानी में डाल सकता है।

अपने भीतर चीजों को समेटने की क्षमता

personality of a person name starts with u letter

अपने नाम के पहले अक्षर की ही तरह आप अपने भीतर बहुत कुछ समेटे हुए रहने वालों में से हैं। अक्षर की तरह ही आपकी सोच भी गहरी है और इसलिए आप अपने अंदर बहुत कुछ समेटने की क्षमता रखते हैं।

बुद्धिमत्ता, घमंड से प्यार, नए कौशल सीखना और नए विचारों की खोज करना आम तौर पर आपको उच्च सफलता की ओर धकेलता है। फिर भी आप आमतौर पर विनम्र बने रहते हैं। रिश्ते आपके लिए बहुत मायने रखते हैं और जब मानवीय भावनाओं की बात आती है तो आप अभिव्यंजक होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: आपका नाम अंग्रेजी के P अक्षर से शुरू होता है तो जानें अपनी पर्सनैलिटी

स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं

U से शुरू होने वाले नाम वाले नाम के लोग हमेशा अपनी स्वतंत्रता को अहमियत देते हैं। ये अपने रिश्ते की खातिर अपनी जरूरतों से समझौता करने या त्याग करने में भी पीछे नहीं हटते हैं। प्रेम के मामले में एक बार जब उन्हें ऐसा साथी मिल जाता है जो उन्हें स्वीकार करता है और समझता है तो वो उस पर अपना सब कुछ न्योछावर कर देते हैं। ये लोग अविश्वसनीय रूप से वफादार और समर्पित होते हैं।

शॉपिंग के होते हैं शौक़ीन

shopping crazy u name people

ये लोग शॉपिंग और नई चीजें खरीदने के शौक़ीन होते हैं। ये फैशन के लिए जागरूक होते हैं इसलिए नए चलन के हिसाब से चीजें खरीदना पसंद करते हैं। इनकी पसंद की कोई चीज जब तक इन्हें नहीं मिलती है तब तक ये हार नहीं मानते हैं और नई चीजों को एक्सप्लोर करने काफी दूर तक भी चले जाते हैं। खाली समय में भी ये शॉपिंग करना पसंद करते हैं और अपनी इच्छा अनुसार चीजें खरीदना पसंद करते हैं।

कुछ ऐसी होती है U अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों की पर्सनैलिटी। अगर आप भी उनमें से हैं तो ये आपके व्यक्तित्व की खूबियां भी हो सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: unsplash com, freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP