Chaitra Navratri पर घटस्थापना से पहले इस तरीके से सजा लें कलश, मातारानी भी हो सकती हैं प्रसन्न

चैत्र नवरात्रि  9 अप्रैल, दिन मंगलवार से शुरू हो रही है। इसकी शुरुआत कलश स्थापना से होती है। ऐसे में, अगर आप इस बार कलश को यूनिक तरीके से डेकोरेट करने की सोच रही हैं, तो यहां से आइडिया ले सकती हैं। 

chaitra navratri

Chaitra Navratri 2024: सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। यह वर्ष में कुल चार बार आती है। चैत्र के महीने में आने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहते हैं। यह नौ दिनों का खास पर्व माना जाता है, जिसकी शुरुआत कलश स्थापना से होती है। इस बार यह नवरात्रि 9 अप्रैल, दिन मंगलवार से शुरू हो रही है और इसका समापन 17 अप्रैल को होगा। ऐसे में, पहले दिन की शुरुआत कलश स्थापना के साथ होती है। हालांकि, कुछ लोग घटस्थापना से पहले कलश को सुंदर तरीके से सजाते भी हैं। अगर आप भी इस नवरात्रि पर अपने कलश को डेकोरेट करना चाहती हैं, तो यहां से आइडिया ले सकती हैं।

स्टोन और मोतियों से सजाएं कलश

chaitra navratri kalash sthapana

चैत्र नवरात्रि पर कलश को सजाने के लिए आप रंग-बिरंगे स्टोन और मोतियों की मदद ले सकती हैं। कलश में मोतियों को चिपकाने के लिए आपको ग्लू की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा, स्टोन आदि चीजें भी आपको मार्केट में मिल जाएंगी। आप जिस भी तरह की डिजाइन बनाना चाहती हैं, ट्यूब वाले ग्लू की मदद से कलश पर उसे बना लें। फिर, उसी जगह पर मोतियों को चिपका दें। यह पूरी तरह से आपकी क्रिएटिविटी पर निर्भर करता है कि आप कैसे डिजाइन बना सकती हैं।

लेस से करें डेकोरेट

kalash decoration tips in hindi

साड़ियों में लगाए जाने वाले लेस अन्य चीजों के डेकोरेशन के लिए भी काफी हेल्पफुल होते हैं। इसकी मदद से आप चैत्र नवरात्रि में इस्तेमाल होने वाले कलश को भी सजा सकती हैं। आप अपनी च्वाइस और पसंद के अनुसार जैसे चाहती हैं, वैसे डेकोरेट कर सकती हैं। इसके बाद कलश देखने में काफी सुंदर और यूनिक लगेगा। यही नहीं, मातारानी भी ऐसी कलाकारी से आपसे प्रसन्न हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-नवरात्रि के मौके पर साड़ी और फूलों की मदद से ऐसे करें डेकोरेशन

पेंट से भी कलश की कर सकती हैं डेकोरेशन

chaitra navratri kalash sthapana

कपड़े या बर्तन पर इस्तेमाल होने वाले पेंट की मदद से भी आप नवरात्रि के कलश पर कलाकारी कर सकती हैं। अगर आप पेंटिंग में माहिर हैं, तो उसपर माता रानी की कोई पसंदीदा चीज या उनकी प्रतिमा की चित्र भी बना सकती हैं। इसके अलावा, आप चाहें, तो तरह-तरह के फूल बनाकर भी कलश की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। इससे मां दुर्गा आप पर प्रसन्न होकर अपनी कृपा भी बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-इस चैत्र नवरात्रि पर अपने आशियाने को इन 3 तरीकों से दें खूबसूरत लुक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP