herzindagi
chaitra navratri 2025 laung ke upay clove remedies to attract money

Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि के नौ दिन करें 9 लौंग से ये उपाय, पैसों की कमी होगी दूर

हिंदू धर्म में चैत्र माह में पड़ने वाले नवरात्रि का व्रत बेहद सौभाग्यशाली माना जाता है। अब ऐसे में नवरात्रि के नौ दिन लौंग के कुछ उपाय है। जिसे करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-18, 13:28 IST

हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है। यह पर्व मां दुर्गा की उपासना और शक्ति के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। चैत्र नवरात्रि को वसंत नवरात्रि भी कहा जाता है। चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इन नौ दिनों में, भक्त मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की आराधना करते हैं। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। यह दिन गुड़ी पड़वा और उगादी जैसे त्योहारों के रूप में भी मनाया जाता है।

आपको बता दें, चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है। अब ऐसे में चैत्र नवरात्रि के नौ दिन 9 लौंग के कुछ उपाय हैं। जिसे करने से धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

आर्थिक समस्याओं के लिए लौंग के उपाय

laung ka upay

नवरात्रि के दौरान हर दिन मां दुर्गा को 2 लौंग का जोड़ा अर्पित करें। इसके बाद मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करें। यह उपाय आर्थिक समस्याओं को दूर करने में शुभ फलदायी साबित हो सकता है।

धन प्राप्ति के लिए लौंग के उपाय

एक लाल कपड़े में 9 लौंग बांधकर मां दुर्गा के चरणों में रखें। नवरात्रि के अंतिम दिन, इस पोटली को अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपको धन लाभ हो सकता है।

कर्ज से मुक्ति के लिए लौंग के उपाय

नवरात्रि के दौरान हर दिन एक लौंग को जलाकर उसकी राख को मां दुर्गा को अर्पित करें। इससे कर्ज संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

नौकरी या व्यापार में सफलता के लिए लौंग के उपाय

अगर आपको नौकरी या व्यापार में समस्याएं झेलनी पड़ रही है तो नवरात्रि के दौरान हर दिन 3 लौंग को पीसकर उसका तिलक लगाएं। इससे लाभ हो सकता है।

यह विडियो भी देखें

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए लौंग के उपाय

नवरात्रि के दौरान घर के मुख्य द्वार पर 2 लौंग जलाएं। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिल सकता है।

मनोकामना पूर्ति के लिए लौंग के उपाय

नवरात्रि के दौरान हर दिन एक लौंग को हाथ में लेकर अपनी मनोकामना बोलें और फिर उसे मां दुर्गा को अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है।

पारिवारिक सुख-शांति के लिए लौंग के उपाय

अगर घर में हमेशा कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहती है तो नवरात्रि के दौरान हर दिन घर के मंदिर में 5 लौंग जलाएं। ऐसा करने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-  Maa Durga ke 9 Swaroop ki Kahani: नवरात्रि के दिनों में होती है माता के इन नौ स्वरूपों की पूजा, हर रूप का है खास महत्व

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए लौंग के उपाय

अगर आपको अकारण स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं होती रहती हैं तो नवरात्रि के दौरान हर दिन एक लौंग को पानी में उबालकर उस पानी से स्नान करें।

इसे जरूर पढ़ें- दूर्गा पूजा में सप्तमी के दिन ही क्यों मां दुर्गा की आंखें खोली जाती है?

बुरी नजर से छुटकारा पाने के लिए लौंग के उपाय

cloves-1722789768449-16_9

अगर आपको हमेशा बुरी नजर लगती रहती है तो नवरात्रि के दौरान एक लौंग को काले कपड़े में बांधकर अपने पास रखें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।