Chaitra Navratri 2023: धन लाभ के लिए चैत्र नवरात्रि में आजमाएं ये उपाय

Chaitra Navratri Astro Remedies For Money:  अगर आपका धन व्यर्थ में खर्च होता है और  घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में आजमाए गए कुछ विशेष उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। 

chaira navratri  astro remedies for money

चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में माता के विभिन्न स्वरूपों की पूजा का विधान है। मान्यता है कि जो भक्त इन नौ दिनों में श्रद्धापूर्वक माता का पूजन करता है उसे समस्त कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। माता के 9 स्वरूप हैं और सबकी अलग महिमा है जिनका पूजन विशेष रूप से फलदायी होता है।

वैसे तो नवरात्रि साल में 4 बार आती है, लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्रि का ही विशेष महत्व है। जब चैत्र नवरात्रि की बात आती है, तो ये चैत्र के महीने में होती है जिसे हिंदू पंचांग का पहला महीना भी कहा जाता है। इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से आरंभ हो रही है और इसका समापन 30 मार्च को होगा।

यदि आप इस नवरात्रि के दौरान कुछ विशेष ज्योतिष उपाय आजमाएंगी तो आपके घर की आर्थिक स्थिति सदैव अच्छी बनी रहेगी। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कि आपको चैत्र नवरात्रि में धन लाभ के लिए कौन से ज्योतिष उपाय आजमाने चाहिए।

लौंग कपूर जलाएं

chaitra navratri upay for money

कपूर का इस्तेमाल कई तरह के पूजा-पाठ में किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि पूजा के दौरान कपूर जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। चैत्र नवरात्रि के दौरान यदि आप नौ दिनों तक माता की आरती लौंग और कपूर से करती हैं तो आपके जीवन में आर्थिक लाभ हो सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: शादी में आ रही हैं अड़चनें तो ये उपाय आजमाएं

माता को लाल सिंदूर चढ़ाएं

माता दुर्गा का पूजन करते समय उन्हें लाल सिन्दूर चढ़ाएं। इस उपाय से आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहेगी। यदि आप नवरात्रि में नियमित पूजन के दौरान माता दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने के साथ उन्हें सिंदूर चढ़ाएंगी तो आपके लिए धन के योग बनेंगे। नवरात्रिमें आप अपनी राशि अनुसार माता का पूजन कर सकती हैं।

माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं

goddess lakshmi astrology remedies for money in chaira navratri

माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। यदि नवरात्रि में शुक्रवार के दिन आप माता लक्ष्मी को चावल की खीर का भोग लगाएंगी और माता से घर की समृद्धि की प्रार्थना करेंगी तो आपके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी।

इस उपाय से आपको धन लाभ तो होगा ही और यदि आपके ऊपर कोई बड़ा कर्ज है तो वो भी दूर हो जाएगा। यदि आप भोग लगाकर इस दिन गरीबों को भोजन कराती हैं तब भी आपके लिए विशेष रूप से फलदायी होगा।

इसे जरूर पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि पर बन रहा है विशेष योग, राशियों पर हो सकते हैं ये शुभ प्रभाव

आम की लकड़ियों से करें हवन

astro remedies for money in navratri

नवरात्रि में नौ दिनों की पूजा करने के बाद हवन का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप नवमी तिथि के दिन विधि-विधान के साथ आम की लकड़ी से हवन करती हैं तो इसके धुएं के साथ सभी नकारात्मक शक्तियां बाहर निकल जाती हैं और घर में समृद्धि आती है। यही नहीं हवन करने से आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी बनी रहती है।

माता को गुड़हल का फूल चढ़ाएं

माता दुर्गा को लाल रंग की सामग्रियां विशेष रूप से पसंद हैं। यदि आप उन्हें लाल चुनरी और लाल फूल चढ़ाती हैं तो आपके जीवन में खुशहाली आ सकती है। नवरात्रि में माता को गुड़हल के 5 फूल चढ़ाएं और इन फूलों को निकालकरघर के पैसों वाले स्थान पर रखें।

आप इन फूलों को घर की तिजोरी या अपने पर्स में रख सकती हैं। इस उपाय से आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी और समस्त मनोकामनाओं को पूर्ति होगी।

कौड़ी का करें उपाय

कौड़ी को धन के लिए विशेष उपाय माना जाता है। इसी वजह से पूजा के स्थान पर कौड़ी जरूर रखी जाती है। नवरात्रि में कलश स्थापना के साथ माता दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर के पीछे की तरफ 7 कौड़ियां रखें और इनमें सिंदूर लगाएं। जिस दिन नवरात्रि पूजन समाप्त हो जाए उस दिन सारी कौड़ियां निकालकर एक पीले कपड़े में बांधें और उसे पैसों के स्थान पर रखें। इस उपाय से आपका रुका हुआ धन भी वापस मिलेगा और धन के मार्ग खुलेंगे।

नवरात्रि के नौ दिनों में यदि आप ये विशेष उपाय आजमाएंगी तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Recommended Video

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP