Chaitra Navratri 2019: जानें तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि

चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा को समर्पित होती है और प्रतिपदा से नवमी तक माता के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना और उपवास कर माता का आशीर्वाद किया जाता है।

Chaitra navratri  date muhurat and puja vidhi according to panchang

होली के जाते ही लोगों को चैत्र की नवारत्रि का इंतजार रहता है। इस नवारत्रि में भी दशहरे से पहले पड़ने वाली नवारत्रि की तरह नौ दिन तक मां दुर्गा की पूजा की जाती है। इस नवारत्रि में भी दुर्गा माता के लिए लोग उपवास रखते हैं। नौ दिन देवी शारदा के नौ स्‍वरूपों की पूजा की जाती है। उन्‍हें अलग-अलग भोग लगाए जाते हैं। साथ-साथ कलश स्‍थापना की जानी है। देवी जी के जागरण होते है। इन सभी को करने का सी मुहूर्त और तिथि होती हैं। अगर इस नवरात्रि में देवी दुर्गा की विधि विधान से पूजा की जाती है और सही मुहूर्त में पूजा आरम्‍भ की जाती हैं तो ही इसका लाभ मिलता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि चैत्र नवरात्रि कब पड़ रही है और इसका शुभ मुहूर्त कब का है।

Chaitra navratri  date muhurat and puja vidhi according to panchang

कब से शुरू हैं चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि को वसंत या वासंतिक नवरात्रि भी कहा जाता है। इस दिन घटस्‍थापना यानी कलश स्‍थापना की जाती है। इसके अगल नौ दिन तक देवी दुर्गा की उपासना की जाती है और व्रत रखे जाते हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि 6 अप्रैल से शुरू हो कर 14 अप्रैल तक है। अगर हिंदू कलेंडर यानी पंचांग की माने तो इस बार नवरात्रि केवल 8 दिन की है। पंचांग के अनुसार इस बार देवी दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं। दैनिक जागरण को दिए एक इंटरव्‍यू में पंडित दीपक पांडे के अनुसार, मां दुर्गा के घोड़े पर सवार होकर आने का अर्थ है कि इसका फल छत्रभंग होगा। आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि के साथ ही हिंदुओं का नववर्ष भी शुरू हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: नवरात्री के नौ दिन नौ प्रसाद, किस दिन देवी को क्‍या चढ़ाएं

Chaitra navratri  date muhurat and puja vidhi according to panchang

क्‍यों मनाई जाती है चैत्र नवरात्रि

ज्‍योतिष की माने तो चैत्र की नवारात्रि में ही मां दुर्गा का अवतरण हुआ था। ब्रह्म पुराण में भी इसका बखान मिलता है। प्रराण में लिखा है कि देवी दुर्गा ने ही सृष्टि रचयता ब्रह्मा जी को सृष्टि रचने को कहा था। चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन भगवान विष्‍णु के मत्‍स्‍य अवतार ने जन्‍म लिया था और इसी नवरात्रि में भगवान श्री राम का जन्‍म भी हुआ था। चैत्र नवरात्रि के आखरी दिन राम नवमी मनाई जाती है। इस‍दिन पुरे भारत में भगवान रामचंद्र का जन्‍मदिन मनाया जाता है। वेसे चैत्र नवरात्रि में नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ स्‍वरूपों की पूजा की जाती है। देवी के नौ शक्ति रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, और सिद्धिदात्री हैं।

कलश स्‍थापना का शुभ मुहूर्त

इस बार 6 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि में अगर आप अपने घर कलश की स्‍थापना कर रही हैं तो आपको 5 अप्रैल 2019 को ही दोपहर 1 बजकर 36 मिनट पर कलश की स्‍थापना करनी चाहिए। कलश की स्‍थापना प्रतिपदा लगने पर ही की जाती है। ह प्रतिपदा अगले दिन 6 अप्रैल को 2 बजकर 58 मिनट तक ही रहेगी। मगर नवरात्रि 6 अप्रैल को सूर्योदय के बाद से ही शुरू होंगी। ज्‍योतिष की माने तो 6 अप्रैल को जब प्रतिपदा खत्‍म होगी तब से दूसरी तिथि लग जाएगी। कलश स्‍थापना के लिए आपको सुबह उठकर नहाधो कर साफ सुथरे वस्‍त्र पहनने होंगे इसके बाद आप पूजा की सभी सामग्री एकत्र कर पूजा स्‍थल पर लाल वस्‍त्र बिछाएं और श्रीगणेश जी का पूजन करें। इसके बाद मिट्टी के बर्तन में जौ बो दें। फिर उसके उपर जल से भरा कलश रखें। कलश मिट्टी या तांबे का हो सकता है। कलश पर रोली से स्‍वास्तिक जरूर बनाएं। इसके बाद कलश में मोली बांधें और कलश के उपर घी का दीया जलाएं। कलश की नौ दिन तक रोज पूजा करें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP