herzindagi
celebrity social media reactions on manipur viral video

Manipur Viral Video: अक्षय कुमार से लेकर ऋचा चड्ढा तक, इन सेलेब्स ने की आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग

मणिपुर में भीड़ द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता की गई और उनका सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी वायरल किया गया। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 
Editorial
Updated:- 2023-07-21, 11:19 IST

मणिपुर में भीड़ द्वारा की गई  खौफनाक घटना के वीडियो ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस घटना से गुस्से में आग बबूला हो रहे लोगों ने सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कई सेलेब्स ने भी आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है। 

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई थी यह घटना

मणिपुर में लगभग तीन महीने से हिंसा चल ही रही है और ऐसे में यहां दो महिलाओं के साथ अभद्रता की गई और उनका सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। 3 मई से इम्फाल घाटी में केंद्रित मेजोरिटी मेइती और पहाड़ियों पर कब्जा करने वाले कुकी लोगों के बीच जातीय झड़प हो रही हैं और इस हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले पर कई सेलेब्स ने अपनी विचार सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। 

 इसे भी पढ़ें- Manipur Horror: मामले के मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार, महिलाओं पर हुए अत्याचार का इंसाफ आखिर कब तक?

अक्षय कुमार ने मणिपुर मामले की न्याय की मांग  

 

अक्षय कुमार ने मणिपुर मामले पर ट्विटर पर लिया, "मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, निराश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा ऐसी भयावह हरकत करने के बारे में न सोचे।"

इसे जरूर पढ़ें-  Raping The Daughters: हर रोज बढ़ रहे हैं महिलाओं के खिलाफ जुर्म, क्या अब नहीं पहुंच रही हमारी संस्कृति को ठेस?

रिचा चड्ढा ने मणिपुर मामले पर जाहिर किया गुस्सा 

एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी पर गुस्सा जाहिर किया है। रिचा चड्ढा ने वायरल वीडियो को लेकर पोस्ट में लिखा कि यह शर्मनाक! भयानक! अधर्म है। 

More For You

उर्मिला मातोंडकर ने मणिपुर मामले पर कही यह बात 

उर्मिला मातोंडकर ने मणिपुर की घटना का कड़ा विरोध किया है और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि "मणिपुर वीडियो और इस फैक्ट से मैं शॉक्ड, शेकन और डरी हुई हूं कि यह मई में हुआ और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर ऊंचे घोड़ों पर बैठे हैं, मशहूर हस्तियां जो चुप हैं। डियर भारतीय/इंडियनंस हम यहां कब पहुंचे?"

प्रियंका चोपड़ा ने की न्याय की मांग 

celebs reactions on manipur video

प्रियंका चोपड़ा ने मणिपुर वीडियो वायरल होने पर और इस मामले पर इंस्टाग्राम पर न्याय की मांग करते हुए यह भी लिखा है, "महिलाओं को मोहरा नहीं बनने दे सकते" 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर मामले की निंदा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर में दो महिलाओं पर हुई यौन हिंसा के मामले की निंदा की है और इसे 'पूरी तरह से अमानवीय' बताया है। 

प्रियंका गांधी ने मणिपुर मामले पर कही यह बात 

 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया और महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं कितना विचलित करती हैं। 

इनके अलावा भी कई सेलेब्स ने मणिपुर वीडियो वायरल होने पर अपना रिएक्शन शेयर किया है। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

Image Credit- twitter 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।