अपने पार्टनर के साथ लेना चाहते हैं खूबसूरत तस्वीरें, सेलिब्रिटी कपल्स के फोटोज से लीजिए इंस्पिरेशन

अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पलों को संजोते हुए अगर आप भी कुछ खास तस्वीरें क्लिक करवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल मे जानिए कि सेलिब्रिटी जोड़ियों के कपल पोज से आप कैेसे इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

 
ideas for couple photos

कुछ खास लम्हों को हम सभी अपनी यादों में कैद करना चाहते हैं और इसके लिए तस्वीरों से बेहतर विकल्प कुछ और नहीं हो सकता है। जिदंगी के हर मोड़ पर हम यादें बनाते हैं और फिर उनमें से कुछ यादें दिल में तो कुछ तस्वीरों में हमेशा के लिए संजो लेते हैं। आज के वक्त में फोटोशूट्स का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। चाहे प्री वेडिंग फोटोशूट्स हो, प्रेग्नेंसी फोटोशूट्स हो, बेबी फोटोशूट्स हो या फिर किसी और खास मौके पर करवाए जाने वाले फोटोशूट्स, इनके बिना कोई भी मौका अधूरा सा लगता है।

बात अगर अपने पार्टनर के साथ फोटोज क्लिक करवाने की हो तो फिर ये अपने आप और ज्यादा खास हो जाता है। अपने पार्टनर के साथ किसी फैमिली फंक्शन को अटैंड करना हो, दोस्तों की किसी पार्टी में जाना हो या फिर आप अपने पार्टनर के साथ वैकैशन्स पर हो, कपल फोटोज क्लिक करना तो बनता है। ऐसे में कपल पोज भी इतने स्टाइलिश और रोमांटिक होने चाहिए कि आपको खुद भी उन फोटोज को देखकर अच्छा लगे और अगर आप सोशल मीडिया पर उन फोटोज को पोस्ट करें तो लोग आप दोनों के लिए कॉम्प्लिमेंट्स की बारिश कर दें। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए चुनकर लाए हैं सेलिब्रिटीज के कुछ ऐसे ही कपल पोज, जिन्हे आप भी ट्राई कर सकते हैं। आइए देखते हैं।

सिद्धार्थ-कियारा का रोमांटिक पोज

sid kiara best couple pose

हाल ही में शादी के बंधन में बंधा बॉलीवुड का ये मोस्ट ट्रेडिंग कपल अक्सर ही अपने फैंस को कपल गोल्स देता रहता है। सिद्धार्थ-कियारा का ये कपल पोज, किसी भी न्यूली मैरिड कपल के लिए काफी अच्छा है। आप अपनी शादी की किसी रस्म में भी इस तरह का पोज ट्राई कर सकते हैं। जिस तरह कियारा ने सिध्दार्थ के गले में बांहें डाली हुई हैं और सिद्धार्थ ने उन्हें कमर से पकड़ा हुआ है, ये पोज काफी रोमांटिक लग रहा है।

टिप- इस पोज में आप कुछ बदलाव भी कर सकती हैं। मसलन जैसे सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं, इसकी जगह यहां दोनों पार्टनर आंखें बंद कर सकते हैं और अपने पार्टनर के फोरहेड पर किस रखते हुए आप ये तस्वीर क्लिक करवा सकते हैं।

दीपिका-रणवीर का इंटेंस पोज

romantic couple poses

इस पोज में दीपिका( दीपिका के मेकअप लुक्स) और रणवीर पूरी इंटेसिटी के साथ एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए नजर आ रहे हैं। ये पोज भी कपल्स ट्राई कर सकते हैं। ये पोज वेस्टर्न और इंडियन दोनों ही आउटफिट्स के साथ किया जा सकता है।

टिप- इस पोज में दीपिका ने रणवीर के दिल के पास हाथ रखा हुआ है। इसकी जगह फीमेल्स अपने पार्टनर के सीने पर अपने सिर को रेस्ट करवाते हुए आंखें बंद करके पोज दे सकती हैं। फोटो बेशक अच्छी आएगी।

यह भी पढ़ें- एक्सपर्ट टिप्स : अटूट रिश्ते के लिए न्यूली मैरिड कपल्स को ध्यान रखनी चाहिए ये बातें

तेजस्वी-करन का क्यूट पोज

casual coule poses

तेजस्वी और करन भले ही अभी शादी( शादी के लिए हेयरस्टाइल्स) के बंधन में नहीं बंधे हैं लेकिन दोनों लंबे वक्त से रिलेशन में हैं और फैंस इन्हें ढेर सारा प्यार भी देते हैं। तेजस्वी और करन का ये कपल पोज बहुत ही कमाल का है और कुछ हद तक कैंडिड वाला फील दे रहा है।

टिप- यहां तेजस्वी करन का एक हाथ पकड़कर करन की तरफ देखते हुए हंस रही हैं। इसकी जगह आप अपने पार्टनर का हाथ पकड़ते हुए अपना सिर उनके कंधे पर रख सकती हैं। इसके अलावा एक हाथ को करन और तेजस्वी की तरह ही होल्ड करते हुए दूसरे हाथ से हार्ट भी बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- सेलिब्रिटीज की तरह चेहरे पर लाना चाहती हैं चमक तो ये टिप्स आएंगी आपके काम

Recommended Video

इस बात का रखें ख्याल

कोई भी पोज आपके और आपके पार्टनर की पर्सनालिटी के हिसाब से होना चाहिए। सेलिब्रिटीज के कपल पोज ट्राई करते वक्त आप अपने आउटफिट्स, पर्सनालिटी और कम्फर्ट के हिसाब से इसमें कुछ बदलाव भी कर सकती हैं। किसी भी पोज में पहले एक फोटो लेकर चेक करें कि वो पोज आपके और आपके पार्टनर को सूट कर रहा है या फिर नहीं।
अगर आप सेलिब्रिटीज के स्टाइल से जुड़े और भी कुछ टिप्स चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए इसे आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP