herzindagi
latest hair style for bride sister hindi

बहन की शादी के लिए परफेक्ट रहेंगे ऐसे हेयर स्टाइल

बालों की लेंथ और टेक्सचर के हिसाब से ही हेयर स्टाइल को चुनना चाहिए ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए।
Updated:- 2022-12-07, 15:44 IST

वहीं घर के फंक्शन में हम बेस्ट ही दिखना चाहते हैं। सही आउटफिट चुनने के बाद बारी आती है परफेक्ट हेयर स्टाइल चुनने की। इसके लिए कई बार आप और हम काफी कंफ्यूज हो जाते हैं कि किस तरह का हेयर स्टाइल हमारी आउटफिट के साथ खूबसूरत नजर आएगा।

अगर आप भी इसी कंफ्यूजन का सामना कर रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं दुल्हन की बहन के लिए ऐसे हेयर स्टाइल जो आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगे।

टेल स्टाइल ब्रेड हेयर स्टाइल

tail braid hair style

आजकल इस तरह की ब्रेड को काफी पसंद किया जा रहा है। इसे सजाने के लिए आप फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह का हेयर स्टाइल ज्यादातर हाइलाइट हुए बालों पर खूबसूरत नजर आता है। ऐसा हेयर स्टाइल आप संगीत या शादी के फंक्शन के लिए लहंगे के साथ चुन सकती हैं। 

HZ Tip : अगर आपके बाल लंबे हैं तो इस तरीके का हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट रहेगा अन्यथा आप हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल भी कर सकती  हैं।

इसे भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं अपनी कॉकटेल नाइट में अप-टू-डेट तो ऐसे चुनें हेयर स्टाइल

बीच कर्ल्स हेयर स्टाइल

beach curls hair style

ऐसा हेयर स्टाइल आप गाउन के साथ बनाएं। इसे बनाने के लिए आप सबसे बालों को स्ट्रैट कर लें और कर्लर की मदद से पतले कर्ल्स कर लें। इसके बाद आप ओने हाथों की उंगलियों की मदद से बालों की लेयर्स को हल्के प्रेशर से थोड़ा सा खोल दें। इस तरह का हेयर स्टाइल आप संगीत फंक्शन के लिए चुनें।(स्लीक हेयर स्टाइल के नए लुक्स)

यह विडियो भी देखें

HZ Tip :  अगर आपके पास हेयर कर्लर (टोंग) नहीं है तो आप बालों की लेयर्स को पेंसिल में लपेट कर हेयर स्ट्रेटनर की मदद से भी ऐसा हेयर स्टाइल बना सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें :  ऐसे हेयर स्टाइल करेंगी ट्राई तो दिखेंगी अपनी उम्र से 10 साल जवां

ओपन हेयर ब्रेड स्टाइल

open braid hair style

इस तरह का हेयर स्टाइल खासकर आप गाउन के साथ के लिए चुन सकती हैं। फ्रंट के लिए आप मेसी लुक चुनें ताकि बैक से आपका हेयर स्टाइल खूबसूरत नजर आए। आप चाहे तो ब्रेड के लिए फिशटेल या बबल डिजाइन भी चुन सकती हैं। (लंबे बालों के लिए हेयर स्टाइल)

HZ Tip : इसे सजाने के लिए आप नकली फ्लोरल एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं अन्यथा आप चाहे तो बारीक मोती या बीड्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

 

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये बहन की शादी के लिए हेयर स्टाइल और उनसे जुड़ी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

Image Courtesy : Pinterest

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।