वर्ष 2022 की आखिरी शाम को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने के लिए आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज ने भी खास तैयारी की है और कुछ ने तो 30 दिसंबर की रात से ही पार्टी शुरू कर दी है। कुछ देश में हैं तो कुछ विदेश में, लेकिन सभी ने यह ठान लिया है कि वर्ष 2023 का स्वागत धूमधाम से करना है।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन नए वर्ष का स्वागत कैसे करने की तैयारी में है और वर्ष 2022 की शाम को कैसे बिता रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- New Year 2023 : ट्रेवल के दौरान स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये लुक्स
View this post on Instagram
मौनी रॉय
मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, कुछ तस्वीरों में मौनी अपने पति सूरज के साथ भी नजर आ रही है। तस्वीरों को देखने से लग रहा है कि मौनी दुबई में हैं और नए साल का स्वागत अपने दोस्तों और परिवार के साथ ही करने वाली हैं।
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों ही पार्टी मूड में नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका के साथ दुबई में हैं और नए साल का स्वागत वे यही पर पार्टी करते हुए करेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- बजट में करना चाहती हैं Cocktail Party तो इन टिप्स को करें फॉलो
View this post on Instagram
वरुण धवन और नताशा दलाल
नए साल का स्वागत करने के लिए वरुण धवन और नताशा दलाल ने जंगल का चुनाव किया है। 30 दिसंबर को ही वह अपनी मंजिल की ओर निकल पड़े थे। वरुण ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जंगल सफारी करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा कहा जा सकता है नए साल का स्वागत वरुण और नताशा प्रकृति की गोद में शहर के शोर-शराबे से दूर करेंगे।
View this post on Instagram
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ भी इस वक्त मुंबई में नहीं हैं और नए साल का स्वागत करने के लिए उन्होंने राजस्थान के जवाई लेपर्ड रिजर्व को चुना है। यहीं से विक्की कौशल और कैटरीना लगातार तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं।
करीना कपूर और सैफ अली खान
करीना कपूर और सैफ अली खान अपने दोनों बेटों के साथ स्विट्जरलैंड में हैं और यही से नए साल का स्वागत करने के लिए उन्होंने शुरुआत कर दी है। 29 दिसंबर को ही करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन में बता दिया था कि अब वो नए साल का इंतजार कर रही हैं।
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
मलाइका अरोड़ा भी अपने बॉयफ्रेंड एवं अर्जुन कपूर के साथ मुंबई से बाहर जंगल सफारी पर निकल चुकी हैं। मलाइका और अर्जुन दोनों ही वरुण और नताशा के साथ ही ट्रिप पर गए हैं और यही से दोनों नए साल का स्वागत करने वाले हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे बीच पर नजर आ रही है। वहीं जोया अख्तर ने भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे ईशान खट्टर, अनन्या पांडे और नव्या नवेली नंदा के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं। इस पार्टी को जोया ने होनूलूलू पार्टी का नाम दिया है।
View this post on Instagram
सनी लियोन
न्यू ईयर पार्टी के सनी लियोन ने भी खास तैयारी की है, उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो न्यू ईयर के लिए कितनी उत्साहित हैं।
इस तरह से देखा जाए तो सभी सेलिब्रिटीज ने अपने-अपने तरीके से नए साल की पार्टी शुरू कर दी है अब बस इंतजार है तो 12 बजने का जब हम बांहे फैला कर साल 2023 का इंतजार करेंगे।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।