प्रेम और शादी के लिए कैसा रहेगा आने वाला समय? क्या कोई नई खुशखबरी मिल सकती है? क्या प्रेम का रिश्ता शादी में बदल जाएगा? क्या आपके जीवनसाथी की तलाश पूरी हो जाएगी? ऐसे न जाने कितने सवाल हमारे मन में जरूर आते हैं।
इन सवालों का जवाब ज्योतिष से मिल सकता है। ज्योतिष आपके वर्तमान के साथ भविष्य की कायो बातों के लिए भी आपको सचेत करता है। ऐसे ही अगर आपके मन में भी कुछ सवाल हैं कि प्रेम और शादी के लिए कैसा हो सकता है साल 2023 तो हम हर एक राशि के प्रेम व विवाह राशिफल की जानकारी दे रहे हैं।
यदि आप भी अपने आने वाले साल की प्रेम के रिश्तों के लिए जानकारी लेना चाहते हैं तो यहां कर्क राशि के लोगों के भविष्य के बारे में यहां ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से विस्तार से जरूर जानें।
कर्क राशि का प्रेम राशिफल 2023
यह साल आपके जीवन में जीवन में भरपूर समृद्धि और प्रगति के साथ कुछ लाभदायक बदलाव होने के योग हैं। एक समय ऐसा आएगा जब आप अपनी कुंडली में मंगल की उपस्थिति के कारण उदास महसूस कर सकते हैं।
हालांकि परिस्थितियां भी आपको परेशान कर सकती हैं। इसलिए आपको अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति भी सतर्क रहना होगा। आपका रोमांटिक जीवन आनंदमय हो सकता है, लेकिन आपको व्यवस्थित व्यवहार करना होगा। चीजों को जबरदस्ती न करने की कोशिश करें और अत्यधिक चिंता न करें।
इसे भी पढ़ें: Love Marriage Horoscope 2023: प्रेम और वैवाहिक संबंधों के लिए कैसा है ये साल? ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें
प्रेम संबंध विवाह में बदल सकते हैं
हालांकि आपको प्रेम संबंधों में कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अगर आप प्रेम में हैं तो इस साल आपकी शादी के योग बन सकते हैं। कुछ जातक जो पहले से शादीशुदा हैं वो अपने जीवन साथी के साथ जीवन के किसी नए सफर में प्रवेश कर सकते हैं। अविवाहितों के लिए इस साल 2023 (वार्षिक राशिफल 2023) अप्रैल के बाद से अच्छा समय शुरू हो सकता है और विवाह के योग बन सकते हैं।
कैसे हो सकते हैं वैवाहिक संबंध
शादीशुदा लोगों के लिए साल की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं होगी। वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं और आपसी मतभेद हो सकते हैं। अपने रिश्तों से जुड़ा कोई भी निर्णय सोच समझकर ही लें नहीं तो रिश्ते टूटने का भी डर है।
हालांकि साल का मध्य आपके लिए बेहतर होने लगेगा और आपसी सम्बन्ध फिर से मधुर हो सकते हैं। जल्दबाजी में कोई भी गलत निर्णय न लें क्योंकि यह दोबारा संबंध मजबूत करने से रोकेगा। साल का अंत यानी नवंबर से समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Numerology Love Marriage Prediction 2023: प्रेम और शादी के लिए कौन से भाग्यांक होंगे सबसे ज्यादा लकी
वैवाहिक जोड़ों के लिए ज्योतिष सलाह
आप किसी भी तरह से रिश्ते में टकराव से बचें, जिससे मानसिक तनाव न हो। इस साल प्रेम और विवाह संबंध अधिक आक्रामक और अलग हो सकते हैं। दूसरी तिमाही से प्रेम और वैवाहिक संबंधों में सफलता मिलने के योग हैं।
दूसरी तिमाही से, शनि (शनि के उपाय) की प्रगति आपके वैवाहिक जीवन में सौभाग्य ला सकती है। इस वर्ष आपको रिश्तों के बारे में कुछ अच्छे विचार बनाने होंगे क्योंकि केतु प्रेम और वैवाहिक जीवन के साथ-साथ पारिवारिक सुख को भी प्रभावित कर सकता है, जिसके लिए आपके ध्यान और सकारात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता है।
आपका धैर्यवान स्वभाव अपने प्रियजनों के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। पारिवारिक और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन बनाए रखें। अपने जीवनसाथी, बच्चों और परिवार के सदस्यों के साथ कुछ यादगार समय बिताने की कोशिश करें। शादीशुदा जोड़े यदि अपने परिवार को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं तो आप इसमें सफल हो सकते हैं।
प्रेम और वैवाहिक संबंधों के लिए कर्क राशि के लिए इस साल कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। किसी भी बड़े निर्णय से पहले आप अच्छी तरह सोच विचार लें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Recommended Video
images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों