एकादशी के अगले दिन चावल खाना क्यों है शुभ?

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि के दिन चावल खाने की मनाही नहीं होती है, लेकिन उसके अगले दिन चावल खाना क्यों शुभ माना जाता है। इसके लिए इस लेख को विस्तार से पढ़ें। 

 
Can We eat rice after ekadashi fast
Can We eat rice after ekadashi fast

(can we eat rice after ekadashi fast) सनातन धर्म में हर माह में कुल 2 एकादशी आती है। एक साल में कुल 24 एकादशी पड़ती है और सभी एकादशी का विशेष महत्व होता है। वहीं एकादशी तिथि के दिन कुछ चीजों को खाने की मनाही होता है। वरना व्यक्ति को दोष भी लग जाता है। बता दें, एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित माना जाता है, लेकिन द्वादशी तिथि के दिन चावल खाना उत्तम फलदायी माना जाता है।

अब ऐसे में द्वादशी तिथि चावल खाने के लिए इतना शुभ क्यों है। इसके लिए ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

जानें द्वादशी तिथि के दिन चावल खाने का महत्व (Know the importance of eating rice on Dwadashi Tithi)

amazing rice life hacks

ज्योतिषाचार्य के हिसाब से एकादशी के अगले दिन द्वादशी होता है। इस दिन चावल खाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन जो व्यक्ति चावल खाता है। उसके जीवन में चल रही सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं और मनचाहा फल भी मिल सकता है। इसलिए अगले दिन चावल जरूर खाना चाहिए।

द्वादशी तिथि के दिन खाएं पीले चावल (Eat yellow rice on Dwadashi date)

द्वादशी तिथि के दिन पीले चावल खाने का महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति पीले चावल खाता है। सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है और भगवान विष्णु की कृपा भी बनी रहती है। इसलिए इस दिन विशेष रूप से पीले चावल जरूर खाना चाहिए। इससे आपको लाभ हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - Lord Vishnu: भगवान विष्णु ने क्यों किये थे ये 8 भयंकर छल

द्वादशी के दिन पीले चावल खाने से मिलता है यश (Eating yellow rice on Dwadashi brings fame)

ज्योतिष के हिसाब से एकादशी तिथि के अगले दिन यानी कि द्वादशी तिथि के दिन पीले चावल खाने से व्यक्ति को यश की प्राप्ति हो सकती है और सौभाग्य का आशीर्वाद भी मिलता है। इसलिए द्वादशी तिथि के दिन पीले चावल जरूर खाएं।

इसे जरूर पढ़ें - बृहस्पति ग्रह के इन मंत्रों का जाप दूर कर सकता है नौकरी की हर बाधा

द्वादशी तिथि के दिन बनाएं कड़ी चावल (Make hard rice on Dwadashi date)

कढ चवल kadhi chawal recipe in hindi रसप मखय तसवर

द्वादशी तिथि के दिव कड़ी चावल बनाने शुभ माना जाता है। इतना ही नहीं इस दिन इसका दान भी करने से व्यक्ति के ग्रहदोष (ग्रह दोष छुटकारा पाने के लिए उपाय) से छुटकारा मिल सकता है। द्वादशी तिथि को मान-सम्मान प्राप्ति का दिन माना जाता है। इसलिए अगर आप इस दिन चावल का दान करते हैं या फिर कड़ी चावल का भोग भगवान विष्णु (भगवान विष्णु मंत्र) को लगाते हैं, तो इससे आपको शुभ अवसरों की भी प्राप्ति हो सकती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP