क्या स्कूटी और बाइक की चाबी निकाल सकती है ट्रैफिक पुलिस? जानिए क्या कहता है कानून

सड़क पर स्कूटी या बाइक चलाते समय हमें अक्सर ट्रैफिक पुलिस रोक लेती है। कई बार वे हमारी गाड़ी की चाबी तक निकाल लेते हैं, ताकि हम वहां से जा न पाएं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ट्रैफिक पुलिस के पास आपकी गाड़ी की चाबी निकालने का अधिकार है भी या नहीं? आइए, मोटर वाहन अधिनियम के तहत अपने अधिकारों को समझते हैं। 
can traffic police take your scooty keys know the motor vehicle act

आप और हम जब भी स्कूटी या बाइक लेकर सड़क पर निकलते हैं, तो कई बार ट्रैफिक पुलिस हमें रोक लेती है। कभी-कभी तो ट्रैफिक पुलिस हमारी स्कूटी या बाइक की चाबी भी निकाल लेती है, ताकि हम भाग न जाएं। ऐसे में, दोपहिया वाहन चलाने वालों के मन में अक्सर यह चिंता रहती है कि जब ट्रैफिक पुलिस उन्हें रोके, तो उनके क्या अधिकार हैं। उनके मन में यह सवाल आता है कि क्या ट्रैफिक पुलिस हमारी स्कूटी या बाइक की चाबी निकाल सकती है?

आपको अपने कानूनी अधिकारों और नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है, खासकर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत। आज हम आपको बताएँगे कि ट्रैफिक पुलिस के पास आपकी स्कूटी की चाबी निकालने का क्या अधिकार है और अगर आपकी चाबी पुलिस ले ले, तो आपको क्या करना चाहिए।

मोटर वाहन अधिनियम 1988 क्या है?

Can traffic police take scooty keys

मोटर वाहन अधिनियम 1988 भारत में सड़कों पर वाहन चलाने के लिए बनाए गए नियमों का एक पूरा कानून है। यह कानून बताता है कि गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कैसे होगा, ड्राइविंग लाइसेंस (DL) कैसे मिलेगा, सड़क पर सुरक्षा के क्या नियम हैं, और अगर कोई ट्रैफिक नियम तोड़े तो क्या सजा मिलेगी।

साथ ही, यह कानून ट्रैफिक पुलिस की शक्तियों और जिम्मेदारियों के बारे में भी बताता है। इस कानून के तहत, ट्रैफिक पुलिस का मुख्य काम सड़क पर सुरक्षा बनाए रखना है। लेकिन, कई बार लोग समझ नहीं पाते कि पुलिस के पास क्या अधिकार हैं और क्या नहीं, खासकर जब बात आती है आपकी स्कूटी की चाबी लेने की।

इसे भी पढ़ें- ट्रैफिक नियमों में आया बदलाव, एक छोटी-सी गलती पर भरना पड़ सकता है मोटा चालान

क्या ट्रैफिक पुलिस आपकी स्कूटी की चाबी ले सकती है?

सीधे शब्दों में कहें तो, नहीं! मोटर वाहन अधिनियम के तहत, ट्रैफिक पुलिस के पास आपकी स्कूटी या बाइक की चाबी लेने का कोई अधिकार नहीं होता है। आपकी स्कूटी और उसकी चाबी आपकी निजी चीज है। ट्रैफिक पुलिस आपको गाड़ी रोकने और आपके ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) जैसे जरूरी दस्तावेज़ों की जाँच करने के लिए कह सकती है। अगर आपने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है, तो आपका चालान कट सकता है। लेकिन, बिना किसी सही और कानूनी वजह के आपकी बाइक या स्कूटी की चाबी लेना ग़लत है।

ट्रैफिक पुलिस कब आपकी स्कूटी या चाबियाँ ले सकती है?

कुछ खास परिस्थितियों में ट्रैफिक पुलिस के पास आपकी गाड़ी और उसकी चाबियां अपने पास रखने का कानूनी अधिकार होता है।

  • अगर आपकी स्कूटी के पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) या इंश्योरेंस नहीं है, तो पुलिस आपकी गाड़ी जब्त कर सकती है।
  • अगर कोई ड्राइवर नशे की हालत में या बिना ड्राइविंग लाइसेंस के स्कूटी या बाइक चलाते पकड़ा जाता है, तो पुलिस उसकी गाड़ी और चाबियां ले सकती है।
  • अगर आपने अपनी स्कूटी या बाइक को ऐसी जगह पार्क किया है जहाँ से ट्रैफिक रुक रहा है, तो पुलिस आपकी स्कूटी को टो कर सकती है।
  • अगर आपकी स्कूटी या बाइक से किसी का एक्सीडेंट हो जाता है, तो पुलिस जांच के लिए गाड़ी जब्त कर सकती है और चाबियां भी ले सकती है।

मोटर वाहन अधिनियम की धारा 129

Can traffic police take scooty keys1

यह धारा पुलिस या अन्य अधिकारियों को कुछ ख़ास परिस्थितियों में बाइक या स्कूटी रोकने या हटाने का अधिकार देती है।

  • अगर सड़क पर किसी स्कूटी या बाइक से ट्रैफिक रुक रहा हो।
  • अगर कोई सड़क पर गलत तरीके से वाहन चला रहा हो।
  • अगर आपके पास अपनी गाड़ी के सही दस्तावेज नहीं हैं। इन मामलों में पुलिस आपके दोपहिया वाहन की चाबियां ले सकती है।

मोटर वाहन अधिनियम की धारा 130

इस धारा के तहत, अगर कोई बार-बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है, तो पुलिस उसका ड्राइविंग लाइसेंस और RC जब्त कर सकती है। लेकिन, इस धारा में यह नहीं कहा गया है कि पुलिस आपके दोपहिया वाहन की चाबियां भी ले सकती है।

अगर पुलिस बिना सही कारण के आपकी चाबियां ले लेती है, तो क्या करें?

अगर सड़क पर स्कूटी या बाइक चलाते समय ट्रैफिक पुलिस आपको रोकती है और बिना किसी सही कानूनी वजह बताए आपकी स्कूटी की चाबियां ले लेती है, तो इसे ग़लत माना जाता है। ऐसे में आप ये कदम उठा सकते हैं।

  • आप उनसे चाबियां लेने का कारण पूछ सकते हैं।
  • अगर ट्रैफिक पुलिस ने आपके वाहन और उसकी चाबियाँ ज़ब्त कर ली हैं, तो आपको उनसे जब्ती की रसीद जरूर मांगनी चाहिए।
  • अगर ट्रैफिक पुलिस आपके साथ गलत व्यवहार करती है या बिना किसी वैध कारण के आपकी चाबियां लेती है, तो आप पास के पुलिस स्टेशन में जाकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • अगर आपको अपनी स्कूटी या बाइक की चाबियां नहीं मिल पाती हैं, तो आप किसी वकील की सलाह लेकर कानूनी मदद भी ले सकते हैं।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik, twitter
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP