छोटे से बेडरूम को देना चाहती हैं रॉयल लुक? तो इन बजट-फ्रेंडली आइटम्स से करें डेकोरेट

अगर आप भी घर से कहीं दूर रहती हैं और आपका बेडरूम छोटा सा है। जिसको आप रॉयल लुक देना चाहती हैं, तो ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ बजट फ्रेंडली आइटम्स लेकर आएं हैं। जिसकी मदद से आप छोटे से बेडरूम को खूबसूरत बना सकती हैं।
bedroom decoration ideas

हर कोई अपने घर को खूबसूरत लुक देना चाहता है। जिसको देखने के बाद हर किसी की निगाहें टिकी रह जाएं। एक सुंदर और साफ-सुथरे घर में मन शांत रहता है। वहीं घर में सिर्फ मेहमानों को दिखाने के लिए ड्राइंग रूम ही सुंदर बनाना नहीं होता बल्कि घर का हर रूम अट्रैक्टिव दिखना चाहिए। ड्राइंग रूम के बाद जो सबसे ज्यादा व्यस्त रूम होता है वो होता है किसी भी घर का बेडरूम। जहां हम पूरे दिन थक जाने के बाद आराम करने जाते हैं। ऐसे में घर के इस एरिया को हमें सबसे ज्यादा आलीशान बनाकर रखना होता है। जहां पहुंचते ही हमें सुकून का अनुभव हो।

आपके पास बड़े बेडरूम को डेकोरेट करने के लिए तो काफी सारे ऑप्शन होते हैं, लेकिन छोटे रूम को रॉयल लुक देने के लिए हमें थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में यदि आपके घर में आपका बेडरूम या फिर आप घर से दूर फ्लैट लेकर रहती हैं। उसका बेडरूम छोटा है और आपको उसको खूबसूरत लुक देना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ बजट फ्रेंडली आइटम्स लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप एक छोटे से बेडरूम को भी लग्जीरियस लुक दे सकती हैं। इन आइटम्स से डेकोरेशन करने के बाद आपका बेडरूम काफी आकर्षक नजर आएगा।

इन बजट फ्रेंडली आइटम्स से छोटे बेडरूम को बनाएं अट्रैक्टिव

आप नीचे दिखाए जा रहे इन डेकोरेटिव आइटम्स को बेहद कम कीमत में खरीदकर अपने बेडरूम को रॉयल लुक दे सकती हैं।

1 आर्टिफिशियल गारलैंड से बनाएं खूबसूरत

आजकल मार्केट में और ऑनलाइन आपको लीव्स, फ्लावर और शिमरी गारलैंड काफी बिक रही हैं। यह आपको बेहद सस्ते दामों में भी मिल जाती हैं। ऐसे में आप अपने बेडरूम में इसे बेड के पीछे वाली वॉल पर डेकोरेट कर सकती हैं। यह देखने में काफी सुंदर लगती हैं। इनकी मदद से आप अपनी खराब दीवार को भी कवर कर सकती हैं। पत्तियों वाली गारलैंड आपको रियल प्लांट्स की लीफ का अनुभव देती हैं।

garlands

2 छोटे फर्नीचर से बनाएं अट्रैक्टिव

अगर आपका बेडरूम छोटा है तो जाहिर सी बात है कि उसमें आप छोटे फर्नीचर का ही चुनाव करेंगी। इससे आपके कमरे में स्पेस रहेगा और रूम देखने में भी अच्छा लगेगा। ऐसे में हमेशा छोटा सोफे और टेबिल को भी रखें। आजकल बाजारों में लकड़ी और प्लास्टिक फर्नीचर की काफी वैरायटी मिल जाएंगी। ऐसे में आप अपने रूम कलर कॉम्बिनेशन को देखकर इन्हें अपनी पसंद से खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: PG गर्ल्स के लिए बजट-फ्रेंडली रूम डेकोर आइडियाज, हर कोई पूछेगा की खूबसूरती का राज

bedroom interior design

3 फेयरी लाइट्स का जादू

बेडरूम में सोते वक्त और सुकून के लिए अक्सर हम डिम लाइट का सलेक्शन करते हैं। ऐसे में फेयरी लाइट्स बेस्ट ऑप्शन हैं। यह वार्म लाइट्स आपके छोटे से बेडरूम को बेहद आलीशान लुक देंगी। इन लाइट्स को आप अपने बेड के पीछे या सामने वाली दीवार पर लगा सकती हैं। आप चाहे तो इन लाइट्स को रूम के पूरे बॉर्डर पर लगाएं। अगर आप इन्हें वाल पर लगा रही हैं तो फोटो के साथ फेयरी लाइट्स को अटैच कर सकती हैं। इससे बेडरूम का लुक शाही नजर आएगा।

ये भी पढ़ें: Fancy Lights Idea: इन मॉडर्न लाइट्स से घर के ड्राइंग को दें रॉयल टच, हर कोई कहेगा वाह

DIY wall decor bedroom

4 इनडोर प्लांट्स से रखें फ्रेश

यदि आप अपने छोटे से बेडरूम को सुंदर बनाने के साथ उसकी हवा को फ्रेश रखना चाहती हैं, तो उसके लिए आप इनडोर प्लांट्स को रख सकती हैं। आप इन प्लांट्स को छोटे से गमलों में रूम की खिड़की और टेबिल पर रखें। इससे आपका बेडरूम शानदार दिखने लगेगा। ऐसे रूम में एंटर करते ही आपको सुकून एक अनुभव होने लगेगा।

how to decorate bedroom

5 वाल पेंटिंग

यदि आपके बेडरूम की वॉल प्लेन है, तो आप उसे खुद से डेकोरेट कर सकती हैं। इसके लिए आप किसी भी कलर में फॉम का पीस लेकर उसे डीप करके पैच बना सकती हैं या फिर आप वाल पर पेंटिंग से खुद बना भी सकती हैं। इससे आपका पूरा रूम देखने में खूबसूरत नजर आएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP